![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi9vJi7QYpYwwPdQsFcliVPlrxqTg5l1tsp6y_bH8v5CRYbMi_SwT16mLg7Y3fpMIpFYJ81ASv5yoG_bMBTI2C8EqsSebvweK9VUjdHW5xtDm-hGmEt1PiL70R5sdDNlaMWj9Ux0QhRXFA/s400/1.jpg)
चंडीगढ़ और पुरे पंजाब में नए फीचर्स के साथ घर बैठे ही डाक्टरी देखभाल और एंबुलेंस को एमअर्जेंसी की मोबाईल एप, वेब और व्ट्सएप के माध्यम से
चंडीगढ़ 29 अगस्त 2016: एमअर्जेंसी जो कि एक टच से प्राप्त होने वाली एमर्जंसी सेवा है ने आज ऑनलाइन एम्बुलेंस बूकिंग और घर में मेडिकल केयर सुविधा के फीचर्स को चंडीगढ़ और पुरे पंजाब में लांच किया। एक साधारण एंबुलेंस, कार्डियक एंबुलेंस या निओनेटल एंबुलेंस को बुक करने के लिए या किसी निपुण डाक्टर, नर्स फिजियोथेरेपिस्ट या घर में ही मरीज की देखभाल करने वाले किसी अधिकारी को मिलने के लिए उपभोगता आसानी से एप डाऊनलोड कर सकते हैं, सर्विस के प्रकार का चुनाव कर सकते हैं, और मिलने की जगह और समय दर्ज कर सकते हैं। मिनटों में ही उपभोगता एमर्जंसी नेटवर्क में रजिस्टर्ड सर्विस प्रदान करने वाले उचित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjoOWPrGolqhib9rj-77_zwWHLKk3V4SBEdJzcZc_5GktS0T1sKqyZsJjqKR3vdyza8k9N-YUD-U5J0kAwNy-1zsdRKGHltVA0-dK9OYzKAgXyh7wueJ3mjBmI0YW5b0ErQ5esyS_zvfL4/s320/2.jpg)
सामाजिक उद्यमी शैफी माथर द्वारा की गई इस साहसी पहल को श्री रत्न टाटा, और इंफोसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालक्रिशन और एस.डी शिबूलाल का सहयोग प्राप्त है। फाउंडर और सीईओ शैफी माथर ने कहा, “हम एमअर्जेंसी को एमर्जंसी रिस्पांस और हेल्थकेयर के लिए वन स्टॉप सल्यूशन बनाना चाहते हैं।”
एमअर्जेंसी एक अनोखे हेल्थ मोनिटरिंग पॅकेज को भी लांच कर रहा है जिसे विदेशों और दूर के शहरों में रह रहे लोगों के यहाँ रह रहे परिजनों के लिए बनाया गया है, जिसमें एमअर्जेंसी के डाक्टर का घर में निरंतर दौरा, 24*7 सहायता केंद्र, और डाक्टरी देखभाल की सेवा प्रदान की जाएगी ।
इसी साल शुरुआत में चंडीगढ़ में लांच हुई एमअर्जेंसी एप को हर दिन 25 की दर से निवेदन प्राप्त होते हैं। इस एप का सबसे मशहूर फीचर है, आस्क ए डाक्टर, जिसके साथ आप एमअर्जेंसी नेटवर्क के किसी भी डाक्टर के साथ चैट कर सकते हैं और 15 मिनट के अंदर रिप्लाई हासिल कर सकते हैं और यह सेवा 24*7 मुफ्त है ।
एमअर्जेंसी के बारे में
एमअर्जेंसी को बीसीटीऐ एट युएंडीपी (बिजनस काल टू एक्शन एट दी यूनाइटेड नेशन डिवेलपमेंट प्रोगराम) में, स्टेनफोर्ड चेंज लैब्स में अकैडमिक पार्टनरशिप में, हारवर्ड एशिया सैंटर और एमइटी ग्लोबल हैल्थ, और वल्ड इकनामिक फोरम आफ यंग ग्लोबल लीडर कम्युनिटी की मेंबरशिप के साथ लांच किया गया है।
दुनिया की सबसे बड़ी निजी एम्बुलेंस कंपनी के संस्थापकों द्वारा स्थापित एमअर्जेंसी एक मोबाईल एप्लीकेशन है जो साल २०२० तक पुरे विश्व में आपातकालीन परिस्थितयों में आपातकालीन प्रतिक्रिया को कम से कम समय में, कहीं भी, किसी को, कभी भी, उपलब्ध करवाने की विचारधारा से काम कर रही है ।
إرسال تعليق