चंडीगढ़।  महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह  सेंट्रल
बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच दरिया के सहयोग से बड़ी धूम धाम से मनाया गया।  इस
मौके पर बैंक के मैनेजर उत्तम चन्द ने ध्वजारोहण किया। स्कूल के
स्टूडेंट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।  उन्होंने
कविताओं, भाषण और देश भक्ति के गीत गाकर शहीदों की कुर्बानियों को याद
किया। किड्स ने फैंसी ड्रेस भाग  लेकर राइम्स गुनगुनाई।   कराटे के
खिलाडियों ने अपने करतब के द्वारा देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत
प्रस्तुति दी।   सीनियर कक्षा की छात्राओं ने मेरा देश रंगीला गाने पर
नृत्य कर उपस्थित लोगों में जोश भर दिया। समारोह के दौरान सूर्य प्रकाश
दिव्वेदी को पढ़ाई में अच्छे अंक लेने और अंकुश को स्पोर्ट्स में बेहतर
करने के लिए पुरस्कृत किया। टीचर्स भी उनकी लगन आउट तत्परता के लिए
सम्मानित किया गया। ब्रांच मैनेजर उत्तम चन्द ने  उपस्थित बच्चों,
अध्यापकों और अभिवावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। बैंक की ओर
से कार्यक्रम के समापन पर मिठाई वितरित की।  कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ.
विनोद कुमार ने मुख्यातिथि और उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर
प्रवीन महाजन, चित्रेन्द्र, विमल,मधु शर्मा, दुर्गेश डोगरा, मधुबाला,
किरण, नेहा हांडा, राज,  सरोज, सुनीता, प्रवीण कुमार और प्रदीप भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post