चंडीगढ़, 25 अगस्त, 2016: ‘निकाह’ इंडो-पाक वैडिंग एवं लाइफस्टायल एग्जीबिशन गुरुवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित हिमाचल भवन में शुरू हो गयी। शहर में ‘निकाह’ का यह पांचवां संस्करण है, जिसमें पाकिस्तान के हर कोने के पारंपरिक एवं समकालीन डिजायनर वियर प्रदर्शित हैं। प्रदर्शनी में पाकिस्तान का हर ट्रेंड और अदा मौजूद है, फिर चाहे वो इस्लामाबाद की हो या लाहौर की, सियालकोट की हो या मुल्तान की। चार दिन की इस अनूठी प्रदर्शनी अनेक शीर्ष भारतीय फैशन डिजायनर्स ने भी अपने दिलकश और आकर्षक ब्राइडल एवं लेडीज कलेक्शंस प्रदर्शित किये हैं। प्रदर्शनी रविवार, 28 अगस्त तक चालू रहेगी।
‘निकाह’ में पाकिस्तान की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिली। यहां एक ही छत के नीचे 60 फैशन डिजायरों के स्टॉल मौजूद हैं। इनमें 15 स्टॉल पाकिस्तान के अग्रणी डिजायनरों के हैं। फैशनेबल डिजायर वियर खरीदने के शौकीनों के लिए यह प्रदर्शनी खास है, क्योंकि यहां डिजायनर वियर, वैडिंग वियर और आगामी उत्सवों के मतलब की चीजों की एक से बढक़र एक वैरायटी मौजूद हैं।
प्रदर्शनी भारत व पाकिस्तान के अवाम को करीब लाने और उनके बीच संवाद बढ़ाने की भी एक कामयाब कोशिश है। प्रदर्शनी आयोजित करने वाली कंपनी- अ मिलियन डॉलर अफेयर की डायरेक्टर सुश्री नेहा सिंगला का कहना है कि ‘इस तरह के प्रयासों से निश्चित ही दोनों मुल्कों के बीच अमन और व्यापार में बढ़ोतरी की संभावनाएं पैदा होती हैं’।
पाकिस्तान को कारीगरी और हस्तशिल्प के लिये जाना जाता है और ‘निकाह’ में ये दोनों ही पहलू हर तरफ साफ-साफ दिखाई देते हैं। सियालकोट के कलीम का ‘पुरी फैशन’ अपने अद्वित्तीय कलेक्शन के साथ यहां आया हुआ है।
‘आराइश’ लेबल के स्टॉल पर ताज्जुब में डालने वाली ‘ तारकशी’ का बेहतरीन काम नजर आता है, तो यहीं पर मशहूर ‘मुल्तानी एमब्रॉयडरी’ भी डिस्प्ले की गयी है। लाहौर से आयीं जुबैदा असलम यहां अपने जेडए कलेक्शन को प्रदर्शित कर रही हैं। इनके पास पाकिस्तानी ‘गोटा पट्टी’ का शानदार काम देखने को मिलेगा, जिसे कुशल कारीगरों ने बहुत ही सफाई से तैयार किया है। रुजलान और लैला आर्ट के कलेक्शन भी प्रदर्शनी में हैं।
नेहा ने बताया कि ‘भारत में पाकिस्तानी फैशन के दीवानों की कोई कमी नहीं। सच तो यह है कि कई भारतीय टीवी कलाकार पाकिस्तानी फैशन के दीवाने बने हुए हैं। इन दिनों पाकिस्तान में छोटी शर्ट के साथ चुन्नट वाले दुपट्टे बड़े ट्रेंड कर रहे हैं। इन्हें सिगरेट पैंट्स के साथ मैच करना चाहिए। ‘निकाह’ में आपको यह सब देखने को मिलेगा।’
‘निकाह’ प्रदर्शनी में दोनों पड़ोसी मुल्कों के फैशन और लाइफस्टायल के दीदार तो होंगे ही, यहां आपस में मिलने-जुलने और गुफ्तगू करने की सहूलियत भी ट्राईसिटी के लोगोंं के लिए मुहैया करायी गयी है। नेहा कहती हैं कि फैशन एक ऐसी चीज है जो दोनों मुल्कों के अवाम को अमन से रहने और रिश्तों को गहरा बनाने का मौका देता है। उनकी दोनों मुल्कों के राजनीतिकारों से अपील है कि शांति कायम रखने में मदद करें।
भारतीय डिजायनर लेबल्स में प्रमुख हैं- सिप्पी औलख, मुटियार, स्टूडियो9, किरन कलेक्शन, ताबीर, अर्बन अटायर तथा ओराक्रा इको फैशन, आदि। लेबल अडॉर्नेबल्स एंड अडोर्नामेंट्स के पास कई तरह की एक्सेसरीज उपलब्ध हैं। ‘श्यामली’ के पास एंटी एजिंग ब्यूटी और स्वीडन के ब्यूटी प्रोडक्ट हैं, तो होरा एक्सपोटर््स पर पंजाबी जूतियों की बहार है। एक स्टॉल गीतांजलि फुटवियर का भी है। मणिमुक्ता ज्वैल्स है तो एक भारतीय ज्वेलरी लेबल, लेकिन इसने मुगल युग की यादें ताजा कराती पाकिस्तानी ज्वैलरी तैयार की है।

Post a Comment

أحدث أقدم