"चढदे सूरज वांग चमकेगा साडे पंजाब दा नां अते साडी सोच दा नां " ये नारा है पंजाब की नई पार्टी साडी सोच का । एक आम आदमी की सोच को मद्देनजर रखते हुए पार्टी ने आम आदमी की सेवा करने का निर्णय लिया है।
साडी सोच पार्टी के प्रधान अमरीक सिंह के अनुसार पार्टी सदैव आम आदमी की सोच को लेकर काम करेगी ना कि किसी राजनीतिक सोच को लेकर । साडी सोच पार्टी का मुख्य उद्देश्य आम आदमी के कन्धे से कन्धे मिला कर चलने की है जबकि अन्य पार्टियाँ जनता को अपने पीछे लेकर चलती है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी किसी प्रकार के झूठे वायदें नही करेगी। केवल आम जनता के मुद्दों व सोच को ध्यान में रखकर कार्य करेगी । क्योंकि आज आम जनता राजनीतिक पार्टियों का चेहरा पहचान चुकी है और यह आज का सच भी है कि चाहे कोई भी पार्टी हो वे सभी झूठ का पुलिंदा साबित हो रही हैं। चुनावों के दौरान ये पार्टियाँ जनता से बड़े बड़े वायदे करते हैं पर सत्ता में आने पर केवल स्वार्थ हेतु ही सोचते हैं।
साडी सोच पार्टी के महासचिव जे.पी. शर्मा व उप प्रधान प्रेम गर्ग के अनुसार पंजाब की जनता की कई छोटी छोटी समस्याएँ हैं जो कि सभी राजनीतिक पार्टियाँ हवा में उड़ा देती हैं। लेकिन साडी सोच पार्टी आम आदमी की उस समस्या को दूर करने को प्राथमिकता देगी । उन्होंने बताया कि साडी सोच पार्टी का एक मुख्य कार्य यह भी रहेगा कि जनता को परिवारवाद या रिश्तेदारवाद मुक्त सत्ता प्रदान की जाए। सत्ता में केवल जनता का ही नुमांईदा होना चाहिए एवं पार्टी का मुख्य उद्देश्य है कि सा
फ छवि का व्यक्तित्व रखने वाले को ही प्रतिनिधि बनाया जाए।
साडी सोच पार्टी के प्रधान अमरीक सिंह के अनुसार पार्टी सदैव आम आदमी की सोच को लेकर काम करेगी ना कि किसी राजनीतिक सोच को लेकर । साडी सोच पार्टी का मुख्य उद्देश्य आम आदमी के कन्धे से कन्धे मिला कर चलने की है जबकि अन्य पार्टियाँ जनता को अपने पीछे लेकर चलती है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी किसी प्रकार के झूठे वायदें नही करेगी। केवल आम जनता के मुद्दों व सोच को ध्यान में रखकर कार्य करेगी । क्योंकि आज आम जनता राजनीतिक पार्टियों का चेहरा पहचान चुकी है और यह आज का सच भी है कि चाहे कोई भी पार्टी हो वे सभी झूठ का पुलिंदा साबित हो रही हैं। चुनावों के दौरान ये पार्टियाँ जनता से बड़े बड़े वायदे करते हैं पर सत्ता में आने पर केवल स्वार्थ हेतु ही सोचते हैं।
साडी सोच पार्टी के महासचिव जे.पी. शर्मा व उप प्रधान प्रेम गर्ग के अनुसार पंजाब की जनता की कई छोटी छोटी समस्याएँ हैं जो कि सभी राजनीतिक पार्टियाँ हवा में उड़ा देती हैं। लेकिन साडी सोच पार्टी आम आदमी की उस समस्या को दूर करने को प्राथमिकता देगी । उन्होंने बताया कि साडी सोच पार्टी का एक मुख्य कार्य यह भी रहेगा कि जनता को परिवारवाद या रिश्तेदारवाद मुक्त सत्ता प्रदान की जाए। सत्ता में केवल जनता का ही नुमांईदा होना चाहिए एवं पार्टी का मुख्य उद्देश्य है कि सा
फ छवि का व्यक्तित्व रखने वाले को ही प्रतिनिधि बनाया जाए।
إرسال تعليق