चंडीगढ़,: रक्षा बंधन और विश्व अंग दान दिवस पर आईवी हॉस्पिटल, मोहाली ने 4 बहनों को आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में सम्मानित किया गया जिन्होंनेअपने प्यारे भाईयों की जिंदगी बचाने के लिए उन्हें अपनी किडनी के रूपए में बेशकीमती उपहार दिया। सम्मानित किया गयो में एक भाई भी था जिन्होंने अपने बहनकी जिंदगी बचाने के लिए उन्हें अपनी किडनी दान की ।
डॉ.कंवलदीप, मेडिकल डायरेक्टर, आईवी हॉस्पिटल ने इन बहादुर दानियों को मोमेंटोज प्रदान किए गए। उनके प्रयासों का सम्मान करते हुए उन्होंने उन सभी को अन्योंको भी अंग दान कर सभी के लिए उदाहरण तय करने के लिए प्रेरित करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि ‘‘अंग प्रत्यारोपण उनकी खूबसूरत जिंदगी को और भीबेहतर बनाने में एक प्रमुख भूमिका अदा कर सकता है और वे अपनी उम्मीद से भी अधिक जिंदगी जी सकेंगे। अंग दान करने वाली दानी अंग दान प्राप्त करने वाले लोगोंकी जिंदगी में एक भगवान की भूमिका अदा करते हैं।’’
डॉ.राका कौशल, चीफ नैफ्रोलॉजिस्ट और रेनाल ट्रांसप्लांट फिजिशयन ने कहा कि किसी जरूरतमंद को अपने शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग दान करने से पवित्र कुछ नहींहो सकता है और अपने भाई बहन की जिंदगी बचाना उससे भी पवित्र है। इस प्रकार के दान करने के लिए किसी के भी लिए दृढ़ संकल्प होना चाहिए और इसके लिएपरिवार का भी समर्थन चाहिए। आधुनिक मेडिकल एडवांसेज के साथ आज किडनी का दान पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे जिंदगी की सामान्य गतिविधियों पर भी कोईअसर नहीं पड़ता है। बहुत सारे अंग दानी अपनी सामान्य नौकरियों में वापस चले जाते हैं और कई ने अपनी किडनी दान करने के बाद अपने बच्चों को भी जन्म दियाहै।
डॉ.अविनाश श्रीवास्तव, डायरेक्टर, रेनाल ट्रांसप्लांट सर्जरी ने कहा कि ‘‘हर साल भारत में 1.5 लाख लोगों की किडनी फेल होती है। बहरहाल, इनमें से सिर्फ 5,000 को हीकिडनी ट्रांसप्लांट हो पाती है क्योंकि अंग दान करने वाले उपलब्ध नहीं हैं। वहीं स्पेन में प्रति 10 लाख पर 35.1 अंग दानी हैं तो ब्रिटेन में ये औसत 27, अमेरिका में 26,कैनेडा में 14 और ऑस्ट्रेलिया में 11 हैं जबकि भारत में प्रति 10 लाख पर 0.08 अंग दानी ही उपलब्ध हैं। ऐसे में भारत में अंग दान को बढ़ाने के लिए पूरे समाज कोसंवेदनशील बनाने की जरूरत है।’’
वहीं डॉ.अजय गोयल, कंसल्टेंट, नैफ्रोलॉजी एवं रेनाल ट्रांसप्लांट फिजिशयन ने कहा कि हर साल लाखों भारतीय मौत के मुंह में समा जाते हैं क्योंकि उनके प्रमुख अंगफेल हो जाते हैं। इनमें से कई लोगों की जान अंग प्रत्यारोपण के माध्यम से बचाई जा सकती है। अंग दान दिवस हम सभी को आगे आने के लिए प्रेरित करता है ताकिहम अंग दान की बहुमूल्य शपथ ले सकें।
Post a Comment