बसपा पहले कर चुकी थी पार्षद नरेश को रिजेक्ट
चंडीगढ़। बसपा कनवीनर अनवार उलहक ने रविवार को तीखी प्रतिक्रियाव्यक्त करते हुए कहा कि बसपा के रिजेक्ट पार्षद नरेश कुमार को कांग्रेस में शामिल कर पूर्व रेलवे मंत्री पवन कुमार बंसल ने अपना राजनीतिक अस्तित्व दिखा दिया है। हक ने बंसल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शहर से बंसल राजीतिक तौर पर खत्म हो चुका है। यहां की जनता ने उन्हें लोकसभा चुनाव में पहले ही राजीतिक तमाचा जड़ दिया है। अब हालत यह है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बंसल रिजेक्टेड और छुट भैये नेताओं में खुद का अस्तित्व खोजने में जुटे हैं। बसपा नेता ने ललकारते हुए कहा कि यदिबंसल को विश्वास नहीं है, तो वह पार्षद का चुनाव लड़ कर भी देख लें। उन्हें पता चल जाएगा कि आज के समय में राजनीतिक हालत क्या और कहां है। हक़ ने बंसल को सलाह दी कूड़े अस्तित्व न तलाशे।
बसपा कनवीनर अनवार उलहक ने पार्षद नरेश कुमार को रिजेक्टेड माल की संज्ञा दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा ने कुछ दिन पहले ही बॉडी का गठन किया है। इसमें नरेश कुमार अपने लिए जगह चाहते थे। इसके साथ ही नरेश पार्टी से नगर निगम चुनाव में टिकट लेकर चुनाव लड़ना चाहते थे। इस पर पार्टी ने स्पष्ट तौर पर नरेश को कह दिया था, कि किसी भी सूरत में उन्हें टिकट नहीं दी जाएगी, क्योंकि उनके बारे में शहर से कई प्रकार की अनाप-सनाप शिकायतें आ रही थी। इसलिए पार्टी ने नरेश कुमार को साफ कर दिया था कि अब उन पर पार्टी को विश्वास नहीं है।
बसपा नेता अनवार उलहक ने यह भी दावा किया कि जब बसपा से पार्षद नरेश कुमार को दो टूक जवाब मिला, तब उन्होंने आम आदमी पार्टी में जाने की कोशिश की। पर आप ने उसे रिजेक्टेड बताकर वापिस घर भेज दिया। इसके बाद पार्षद नरेश भाजपा में शामिल होने की कोशिश में जुटे। पर भाजपा ने सूझबूझ दिखाते हुए बसपा से रिजेक्टेड बताकर पार्टी में शामिल करने से मना कर दिया था। जब नरेश कुमार की कहीं भी बात नहीं बनी तो शहर के एक अन्य रिजेक्टेड नेता पवन कुमार बंसल ने रिजेक्टेड नरेश कुमार को कांग्रेस में शामिल करा दिया। बसपा नेता ने पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल पर तंज कसते हुए कहा कि पवन कुमार बंसल का राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो चुका है। इसलिए बंसल की मजबूरी हो गई है कि वह रिजेक्ट मामलों में खुद के लिए अस्तित्व तलाशने में जुटे हुए हैं। हक ने दावा करते हुए कहा कि एमसी चुनाव में भी जनता कांग्रेस को नकारने जा रही है। साथ ही बसपा नेता ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने नरेश कुमार को टिकट दे भी दिया, तो जीत नहीं सकता। चाहे बंसल कितना ही जोर लगा ले।
Post a Comment