Chandigarh 03 rd Oct. 2016 : हरियाणा प्रदेश के ’स्पोर्टस एवं हयूमन अफेयर मिनिस्टर अनिल विज द्वारा
हाॅलमार्क पब्लिक स्कूल पहली शूटिंग रंेज ’मार्क-10’ का उद्घाटन पंचकूला
विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, स्कूल अध्यक्ष के॰के॰ गुप्ता तथा डायरेक्टर
(निर्देशक)जीवितेश गर्ग के सानिध्य मंे किया गया। हाॅलमार्क स्कूल इससे
पहले भी अपनी कई ऐतिहासिक उपलब्धियाँ पंचकूला वासियों को उपहार स्वरूप
प्रदान कर चुका है। जैसे- एयरो माॅडलिंग शो, एम॰ओ॰एस॰ चैपियन शिप,
राॅबोटिक्स, फ्लैश माॅब आदि। आज एक बार फिर हाॅलमार्क पब्लिक स्कूल,
पंचकूला मंें सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों से युक्त 10 मीटर
इनडोर शूटिंगरेंज की स्थापना करके भारतीय युवा खिलाड़ियों को शूटिंग के सभी
मापदंडों का प्रशिक्षण देते हुए निशानेबाजों का युवा दल तैयार करने के लिए
’मार्क-10’ की स्थापना की गई। (मार्क-10) शूटिंग रेंज बारह वर्ष तथा इससे अधिक आयु के सभी उत्साही छात्रों के लिए खोल दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण भारतीय निशाजेबाज़ी टीम के प्रशिक्षक (कोच) डी॰एस॰ चंदेल और राष्ट्रीय स्वर्णपदक विजेता तथा छत्।प् के कोच अर्जुन सिंह चंदेल की देखरेख मंे करवाया जाएगा। हाॅलमार्क के सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए रियायती शुल्क के साथ लाभान्वित किया जाएगा।
सभी
उपस्थित गणमान्यों द्वारा अनिल विज का फूलों द्वारा स्वागत किया गया।
इसके उपरांत अनिल विज द्वारा ’मार्क-10’ की पहली शूटिंग रेंज के उद्घाटन
पत्थर का अनावरण किया गया।
अनिल
विज ने राज्य मंे अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों से सुसज्जित शूटिंग रेंज को
डिजाइन करने के भावुक दृष्टिकोण और प्रबंधक के प्रबल प्रयासों की सराहना
की। इसके उपरांत स्कूल के वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने मधुर शास्त्रीय
गायन द्वारा सभी अतिथियों को भावविभोर किया। विभिन्न स्कूल के राष्ट्रीय और
अंतर्राष्ट्रीय खेल जैसे टेनिस, गोल्फ, कैरम, स्केटिंग, नेटबाॅल, फुटबाॅल
ताइक्वांडो, चाॅई-क्वांडो, कुश्ती, एथेलिटस (धारक) शतरंज, बैडमिंटन और
एम॰ओ॰एस॰ के विजेता सान्या चड्ढा, जिया कटारिया, रश्मीत कौर, अभिनव सिंह,
दीवेष कुमार, चाहत भास्कर, रवि कुमार, पारस गर्ग, तनिष्क, कनिष्का कालिया,
अमन पाठक, विकास भट्टी, अजय शर्मा और कुणाल गर्ग को गणमान्य अतिथियों
द्वारा सम्मानित किया गया।अनिल विज ने छात्रांे को खेल में सक्रिय रूप से
भाग लेने के लिए कहा। उन्हांेने कहा पिछले कुछ वर्षांे में कई प्रतिभागियों
ने अंतर्राष्ट्रीय राइफल शूटिंग मंे भारत का प्रतिनिधित्व किया है और कई
पदक, ख्याति और ओलंपिक पदक भी जीते हैं। उन्होंने बताया कि शूटिंग रंेज से
विद्यार्थियों में एकाग्रता, अनुशासन और क्षमता जैसे गुण विकसित होते हैं ।
श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने खुशी और गर्व महसूस करते हुए अपनी भावनाओं को
व्यक्त किया और कहा कि मार्क-10 अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज मेरे
निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार हालमाॅर्क पब्लिक स्कूल द्वारा खोली गई है।
जगदीप
सिंह ने हाॅलमार्क पब्लिक स्कूल की इस पहल को एक जोखिम मुक्त वातावरण मंे
एक पेशेवर खेल के रूप मंे शूटिंग की स्वीकृति बढ़ाने के इरादे की सराहना की।
यह प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों की देखरेख में दिया जाएगा। यह खेल अपनी
भावनाओं पर संयम बरतने, कठिन अनुशासन मंे रहने के गुणों को भी सिखाता है।
जीवितेश
गर्ग, निर्देशक, हाॅलमार्क पब्लिक स्कूल ने कहा शूटिंग एक खेल से कहीं
अधिक है। यदि हम बाहर से देखे तो शूटिंग केवल पिस्तौल का खेल है। यह
पिस्तौल उठाकर एक लक्ष्य को भेदना ही नही अपितु जीवन जीने का एक रास्ता
सिखाता है। आजकल शूटिंग हज़ारों लोगों द्वारा पूरी दुनिया मंे मानसिक
अनुशासन के विकास के लिए भी लाभप्रद है। मैं अपने शूटिंग विशेषज्ञों की टीम
के साथ शूटिंग उत्साही और शौकीन विद्यार्थियों के द्वारा हमारे देश की
शूटिंग रेंज को नई उपलब्धियाँ प्रदान करने मंे गौरवान्वित महसूस कर रहा
हँू।
Post a Comment