डेराबस्सी। पूर्वांचल महा संघ द्वारा फोकल प्वाइंट मुबारकपुर में रविवार को 16वें दुर्गा पूजन के समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मौक पर एमएलए एनके शर्मा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान  विधायक शर्मा ने कहा कि नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने की परंपरा काफी प्राचीन है। दशहरा के दिन को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में यह पर्व मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ऍन  के शर्मा ने पूर्वांचल महा संघ व डेराबस्सी के निवासियों  को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिये एक एम्बुलेंस भेंट की जिसका सञ्चालन संघ की जिम्मेदारी होगी l उपस्थित सभी लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा भाई चारे के साथ मनाएं। इस मौके पर दुर्गा  पूजा समिति के चेयरमैन डीके मिश्रा, प्रधान विजय सिंह, उप प्रधान अनूप तिवारी, सचिव अनिल झा, अजय कुमार, वकील यादव, राकेश  मिश्रा, धनंजय, चांद बेदर्दी, रविंदर सिंह  आदि मौजूद थे। इस दौरान लंगर का आयोजन भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post