
Chandigarh : 12th Oct. 2016 : नगर निगम चुनाव जैसे ही पास आ रहे है वैसे ही युवा नेतायों ने अपने अपने वार्डों में अपनी गतिविधियाँ ज़ोरों शोरों से तेज़ कर दी है । कोंग्रेस पार्टी हक़दार युवाओं को हमेशा यूथ कोटा के अंदर एम सी चुनाव में मौक़ा देती रही है | वहीं 26 साल के युवा नेता और पेशे से वकील अभिषेक शर्मा शेंकी ने कांग्रेस में एनएसयूआई कोटे से आने वाले निगम चुनाव के वार्ड न. 15 से अकाली दल की नेता हरजिंदर कौर के ख़िलाफ़ टिकट का आवेदन किया है | अभिषेक शर्मा के अनुसार देश की उन्नत्ति में युवाओं की भागीदारी को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल ग़ांधी ने चुनावों में युवाओं को आगे लाने का निश्चय किया है | उन्होंने चुनावों में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए युवा कांग्रेस को यहां चार सीटें ओर एनएसयूआई को एक सीट देने का फैसला किया है | अभिषेक शर्मा के अनुसार वे पिछले कुछ सालों से अपने वार्ड में जनहित के लिए कार्यरत हैं ओर समय समय पर समाज व लोकसेवा में अपने वार्ड में अग्रणी भूमिका अदा भी करते रहे हैं | उनके पिता स्वर्गीय सतीश शर्मा जो की कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता थे ओर वार्ड न. 15 में उनका अच्छा बोल बाला था में | 2006 में नारी रिज़र्वेशन होने के कारण सतीश शर्मा टिकट से वांछित रह गए थे लेकिन अब उनका बेटा उनकी विरासत को आगे लेकर जाना चाहते है । अभिषेक शेंकी जो की मनीष बंसल और पंजाब के युवा नेता कँवर बाजवा जो की प्रताप बाजवा के भतीजे है उनके बहुत क़रीबी माने जाते है वह इस बार नगर निगम चुनाव के मैदान में वार्ड न. 15 से उतर सकते है । अभिषेक शेंकी का योगदान युवा कोंग्रेस और एनएसयूआई में बहुत बड़ा रहा है और अपने सेक्टर के लोगों के चहेते है । हाल ही में हुए एनएसयूआई के स्टेट चुनाव में जीते गुरजोत संधु की जीत के पीछे बहुत बड़ा हाथ रहा है । माना जा रहा है के कोंग्रेस सिर्फ़ क़ाबिल युवायों को चुनाव लड़ने का मौक़ा देगी |
إرسال تعليق