चंडीगढ़: ला फेरिया, एक फ्ली मार्केट, जो कि पूरे देश में स्टार्टअप्स को
प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यरत है, एक बार फिर से वापसी कर रहा
है। इस बार ला फेरिया का दूसरा सीजन सीजीए गोल्फ रेंज, सेक्टर 6, चंडीगढ़
में शनिवार को शुरू होगा और इसमें कई सारे एग्जीबिटर्स शामिल हो रहे हैं।
8 और 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रात के 10  बजे तक खुला रहने वाला यह
दो दिवसीय ला फेरिया, त्यौहारों के मौके पर ग्राहकों के लिए काफी कुछ
लेकर आया है। इस दिलचस्प कॉन्सेप्ट को एक अलग अंदाज में प्रस्तुत किया
गया है और इसमें कपड़ों, एसेसरीज, होम डेकोर, फूड, खेल गतिविधियों और
संगीत से जुड़ा सामान उपलब्ध है।
इस फ्ली मार्केट को शहर में प्रस्तुत करने का उद्देश्य है कि शहर में
इससे पहले कभी देखे नहीं गए एग्जीबिटर्स को यहां आने का अवसर प्रदान करना
जिनमें उस्तरा बॉय हैप्पली अनमेरिड, लग्जरी स्ट्रोक, जुबिया, नॉट सो
शैबी, द ट्राइब, रिविर शूज और कई अन्य शामिल हैं। वहीं खाने पीने के
शौकीन लोगों के लिए भी काफी कुछ है और कई फूड स्टार्टअप्स भी यहां होंगे।
जिनमें शुगर ब्लिस, बिगविच और अंकल जैक्स और इसके अलावा अनुभवी पैडलर्स
और द कोव भी होंगे।


इसके साथ ही मेहमानों को और अधिक मनोरंजन प्रदान करने के लिए गीत संगीत
और वर्कशॉप्स भी होंगी जिनमें फोटोग्राफी, भंगड़ा, मेकअप और थिएटर के
बारे में सीखने को मिलेगा।
ला फेरिया को टाइम्स ऑफ इंडिया की सहभागिता में चंडीगढ़ स्पाइनल रेहैब,
साई आसरा पेराप्लेजिक रेहैब सेंटर का उपक्रम की मदद से आयोजित किया गया
है। इस बेहतरीन आयोजन में शामिल कुछ अन्य एग्जीबिटर्स में शामिल हैं: द
हाइव, अनसूया, ज्वैलआर्ट, स्टाइल डेको, घनचक्कर, ब्राउन विलेज, जिप्सी,
सियू प्रेटी, शैराजड, मिंचस, क्रिएटिव कोलोरेशंस, डी डिजाइन डायरी, द
ड्रैसिंग लॉफ्ट और वीयरमेट्स।
ला फेरिया के आयोजन में जाने माने प्रायोजक जैसे कोका कोला, कृष्णा
मोटर्स और मॉय एफएम का भी सहयोग प्राप्त है।
ला फेरिया: परिचय
ला फेरिया का कॉन्सेप्ट आकृति आहुजा और अपारशक्ति खुराना ने तैयार किया
है। अपने पहले ही साल में ला फेरिया काफी जबरदस्त संभावनाएं प्रदर्शित कर
चुका है।
आकृति, एक वेडिंग कंसल्टेंसी संचालित करती हैं और वे मुंबई से कार्यरत
हैं। वे कंपनी के लिए रणनीति और आइडेशन पर काम करती हैं। अपारशक्ति, टीवी
और रेडियो होस्ट के साथ एक उभरते अभिनेता भी हैं और वे मार्केटिंग
संबंधित गतिविधियों का संचालन करते हैं।
ला फेरिया का मूल विचार छोटे और क्रिएटिव उद्यमियों को एक ऐसा मंच प्रदान
करना है जो कि अधिक निवेश किए बिना अपनी प्रतिभा को हजारों लोगों के
समक्ष प्रस्तुत कर

Post a Comment

Previous Post Next Post