भाजपा सह मीडिया प्रमुख रीतिक वधवा ने की अपील
--सर्जीकल स्ट्राईक के बाद से बौखला गया है पाकिस्तान और आतंकी संगठन
चण्डीगढ़। भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख रीतिक ने भी दीपावली पर चीन के सामान का बहिष्कार करने की लोगों से अपील की है। उन्होंने यहा कहा कि प्रदेश की जनता दीवाली पर स्वदेशी चीजे खरीदकर चीन को जवाब दे।

उन्होंने कहा कि चीन का भारत के प्रति जैसा रवैया है उसे इसका जवाब मिलना चाहिए ऐसे में हमें देश प्रेम दिखाना चाहिए। लोगों को दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदकर चीन को जवाब दे। यह चीन को जवाब तो होगा ही साथ ही इससे अपने देश के कारीगरों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि दूनियाभर में भारत के वैज्ञानिकों, डाक्टरों और इंजीनियरो ने अपनी धाक जमा रखी है इसके बावजूद बहुत सी विदेशी कम्पनियों ने भारत में अपने पैर पसार लिये हैं और भारतीय लोग भी उनके उत्पादों के पीछे भागे जा रहे हैं। उसका परिणाम है कि भारत का बहुत सा धन विदेशों में जा रहा है। विदेशी कम्पनियों की बढ़ती पैठ के कारण बेरोजगारी बढ़ी वस्तुओं की खपत घटी है। अभी भी समय है कि हम जाग जाए और विदेशी कम्पनियों का बहिष्कार करके स्वदेशी को अपनाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post