Chandigarh 24 Nov. 2016 : चंडीगढ़ नगर निगम के 18 दिसम्बर को होने वाले चुनावों का चुनावी बिगुल बज चूका है भाजपा और बसपा ने इस वार्ड में कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट पहले से ही जारी कर दी है और पार्टियों द्वारा किये गए नामो की घोषणा के बाद विरोध के स्वर भी उठने शुरू हो गए है। वही कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के नामो पर मंथन कर रही है। नामांकन प्रक्रिया शुरू हुए दो दिन बीत चुके है,लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन नही भरा है। वही वार्ड नंबर 19 से आज़ाद उम्मीदवार अरुण कुमार ने आज अपने समर्थकों के साथ पहल करने की कोशिश की थी और रिटर्निंग अफसर राकेश कुमारपोपली के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरने पहुंचे। परन्तु चुनाव आयोग द्वारा घोषणा के बाबजूद भी रिटर्निंग ऑफिसर का कार्यालय छुट्टी के चलते उम्मीदवार को बंद मिला। जब इस बारे में चुनाव आयुक्त राकेश मेहता और रिटर्निंग आफिसर राकेश कुमार पोपली से बात की गयी तो उन्होंने सार्वजनिक छुट्टी आने पर कार्यालय बंद होने पर क्षमा मांगी और कल नामांकन पत्र भरने की विनती की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरुण कुमार ने कहा कि वार्ड न.19 में समस्याएं ही समस्याएँ है। इस वार्ड में पूर्व बसपा पार्षद नरेश कुमार ने किसी भी तरह का विकास नही करवाया है । जगह जगह गंदगी के अम्बार लगे हुए है। साफ़ सफाई व्यवस्था तो पूरी तरह से नाकाम ही रही है। जबकि देशभर में स्वच्छ भारत मुहीम के तहत कई कार्यक्रम प्रशाशन द्वारा एवं पार्टी स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं लेकिन वार्ड के पूर्व पार्षद नरेश ही नही बल्कि भाजपा और कांग्रेस द्वारा भी इस वार्ड को अनदेखा किया गया है | इस वार्ड में समस्याओं का ढेर है | यहां के लोकल नेता, प्रधान आदि विकास का ढोंग दिखा कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं | वार्ड में सफाई के अतिरिक्त सीवरेज, पेयजल, स्ट्रीटलाइट आदि कई मुद्दे हैं जहाँ विकास की अनदेखी हो रही है।
Post a Comment