चण्डीगढ, 28 अक्तूबर- हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन को आज  सोनीपत में चयनित जेबीटी संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों को जल्द नियुक्ति देने के लिए अपना ज्ञापन पत्र सौंपा।
श्रीमती जैन से मिलने के लिए चयनित जेबीटी संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल में प्रोमिला कुमारी, नीतू, राजबीर, पिंकी एवं मनीषा शामिल थीं। 
श्रीमती जैन ने प्रतिनिधिमंडल की मांग सुनने के बाद भरोसा दिलाया कि सरकार उनके पक्ष पर सहानुभूति से विचार कर रही है और आवश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनके हितों की अनदेखी नहीं करेगी और अदालती प्रक्रिया पर नजर बनाते हुए उनके पक्ष को कमजोर नहीं रहने देगी।

Post a Comment

أحدث أقدم