मुंबई: गुरू नानक जयंती के शुभ दिन, प्रियंका चोप्रा ने अपनी अगली पंजाबी फिल्म ‘सरवन’ का पोस्टर लाँच किया। प्रियंका चोपडा के साथ फिल्म निर्माता वाशु भगनानी ने यह फिल्म सह-निर्माण की हैं।
प्रियंका के साथ ही, पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार अमरिंदर गिल ने भी इस फिल्म का पोस्टर ट्विट किया हैँ। अमरिंदर गिल की अपनी बडी फैन फॉलोविंग हैं। और अमरिंदर को उनके चाहनेवालों से इस वक्त काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रहीं हैं।
फिल्म के लुक के बारे में घोषणा करते हुए प्रियंका चोपडा कहती हैं, “गुरू नानक जयंती जैसे एक महत्वपुर्ण दिन से हमारी पहली पंजाबी फिल्म सरवन के जरीये हम पंजाबी सिनेमा जगत में अपने पारी की शुरूवात कर रहें हैं। हमारी योजना हैं, की, इससे हम दुनिया भर में फिल्मों को बढावा दे सकें और लंबें समय तक इस पर काम करने का हमारा लक्ष्य रहेंगा। हमें गर्व हैं की, इस अद्भुत टीम के साथ मिलकर यह एक बेहतरीन कहानी हम आप तक पहुँचा रहें हैं। मराठी फिल्म वेंटिलेटर के बाद पर्पल पेबल पिक्चर्स अब पुजा फिल्म्स के सहयोग से पंजाबी फिल्म सरवन लेकर आ रहा हैं।“
अमरिंदर गिल ने कहा, “अब समय आ गया हैं, की पंजाबी फिल्म को लोगों में बेहतर मान्यता मिलें। बॉलीवुड के सबसे बडे सितारें इस फिल्म के साथ जुड गयें हैं। और मुझे पुरी उम्मीद हैं की, यह फिल्म देखतें वक्त लोगों को काफी मजा आयेंगा।“
प्रियंका चोपडा हो या फिर वाशु भगनानी, दोनों का ही नाम नयी कहानियों को मंच देने के लिए और भाषाओं के अवरोधों को तोडने के लिए मशहुर हैं। हिट मराठी फिल्म वेंटिलेटर के बाद इन दोनों के प्रोडक्शन हाऊजेस फिर एक बार सरवन के लिए एक साथ आयें हैं।
पुजा फिल्म्स की मार्केटिंग हेड और निर्माता दिपशिखा देशमुख कहती हैं, “मैं और मेरे पिता इस बात पर यकिन करतें हैं, की अच्छी कहानियों को सराहना मिलनी चाहियें। सरवन के जरीये, हमारा यह प्रयास होगा की, इस तरह की नयी कहानियों को दर्शकों तर पहुँचाया जायें।“
निर्देशक करण गुलिआनी का कहना हैं, “प्रियंका चोपडा, डॉ. मधु चोपडा और दिपशिखा देशमुख यह तीन प्रतिभाशाली महिला निर्माता इस फिल्म को मिलीं हैं। यह कहानी एक युवा की अपनी असली पहचान ढुँढने के सफर के बारें में हैं।
करण गुलिआनी के निर्देशन के अलावा, इस फिल्म में पंजाबी फिल्मों और संगीत के सुपरस्टार अमरिंदर गिल का होना मुख्य आकर्षण हैं। पंजाबी गायक रणजीत बावा इस फिल्म में डेब्यु कर रहें हैं। बैंम्बुकट फेम सिमी छहल भी इस फिल्म में नजर आयेंगीं। यह फिल्म लोकप्रिय लेखक अंबरदीप सिंह ने लिखी हैं। और जतिंदर शाह ने इसका संगीत दिया हैँ।
Post a Comment