चण्डीगढ़, 26 नवम्बर-आज यहां चण्डीगढ़ सूखना झील के लेक क्लब में दो दिवसीय चंडीगढ़ लिटफेस्ट, लिटराटी-2016 शुरू हुआ जिसमें पंजाबी भाषा में रचनात्मक लेखन एवं फिल्म निमार्ण पर विशेष जोर देने की बात कही गई।
इस लिटफेस्ट का उदघाटन पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ क़े प्रशासक श्री वी.पी. सिंह बदनौर ने किया और कहा कि इस फैस्टीवल को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वे चंडीगढ़ लिटरेरी सोसायटी (सीएलएस) की हर संभव मदद करेंगे।
चंडीगढ़ लिटरेरी सोसायटी की चेयरपर्सन एवं फैस्टीवल निदेशक डॉ. सुमिता मिश्रा ने पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बदनौर,प्रशासक के सलाहकार श्री परिमल राय,डिप्टी ब्रिटिश हाई कमीश्रर श्री डेविड लिलियट,कनाडा के कॉन्सुलेट जनरल डॉ. क्रिस्टोफर गिब्बीनस तथा कनाडा की प्रसिद्ध लेखक एवं कहानी लेखन में अवार्ड विजेता कुमारी सौना सिंह बल्डविन का स्वागत किया।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष फैस्टीवल में पंजाबी भाषा में रचनात्मक लेखन तथा फिल्म निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पंजाबी फिल्म इण्डस्ट्री के जाने माने नाम जस ग्रेवाल और स्टार कामेडियन गुरप्रीत घुग्गी भी इस कार्यक्रम में अपनी सफलता एवं रचनात्मक विचारों को सांझा करेंगें। सांयकालीन सत्र में अंतर्राष्ट्रीय मशहूर स्टेंड-अप कामेडियन राधिका वैज ने सांस्कृतिक प्रस्तुती दी।
डा. मिश्रा ने बताया कि आज देशभर में आयोजित किए जाने वाले साहित्य उत्सवों मे चण्डीगढ़ में आयोजित साहित्य उत्सवों ने एक विशेष जगह बना ली है और चंडीगढ़ लिटरेरी सोसायटी इस पूरे क्षेत्र मे साहित्यिक गतिविधियों को नई उडान दे रहा है। सोसायटी द्वारा स्थापित और नए उभरते लेखकों के साथ सीधी बातचीत, संवाद और उनको लेखन की प्रेरणा दे रहा है।
उन्होंने बताया कि इस साल लिटराटी में शामिल होने वाले लेखकों में इंडिया फस्र्ट लिटरेरी पॉपस्टार के तौर पर जाने वाले अमीश त्रिपाठी, थ्रिलर लेखन के महारथी अश्विन सांघी, जाने माने और प्रसिद्ध साहित्यकार तारिक फतेह, जानी-मानी पत्रकार और सॉवर रूम से लोकप्रिय लेखक शैफाली वासुदेव, जाने-माने मनोचिकित्सक, लेखक और संस्थापक माइंड बॉडी क्लीनिक श्याम भट्ट, कश्मीर से प्रोलोफिक लेखक चंद्रकांता जैसे प्रसिद्ध साहित्यकार साहित्य प्रेमियों की ज्ञान पिपासा को शांत करने का काम करेंगे।
इस अवसर पर साहित्यकार एवं लिटराटी के सदस्य मीनाक्षी राज, विवेक अत्रे ,हरदीप चांदपुरी, माधव कौशिक, सुपर्णा पुरी और सगुना जैन भी उपस्थित थी।
Post a Comment