
यह जानकारी आज उन्होंने यमुनानगर के जगाधरी में गत दिवस सहारनपुर में आयोजित भाजपा की रैली से लौटते हुए दी।
मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल ने जगाधरी में कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने उन्होंने कहा कि लोक सभा के चुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बाजी मारेगी।
एसवाईएल के मुद्दे पर मुख्यमन्त्री ने कहा कि एसवाईएल का मामला भारत के सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है और इसका फैसला हरियाणा प्रदेश के हक में होगा और यह फैसला सभी के लिए मान्य होगा। उन्होंने कहा कि प्लाईवुड की पीलिंग मशीनों के लाईसैंस खुले तौर पर जारी किए जाएंगे। इससे प्लाईवुड की फैक्ट्रियों में पॉपुलर की मांग बढ़ेगी, जिससे किसानों को पॉपुलर के अच्छे दाम मिलेंगे।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल, मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, उपायुक्त डा. एसएस फूलिया, पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी सहित भाजपा के वरिष्ठ एवं युवा नेतागण व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे
Post a Comment