चण्डीगढ़, 23 नवंबर- चण्डीगढ लिटरेरी सोसायटी (सीएलएस) द्वारा हर वर्ष की भांति आयोजित किए जाने वाले चण्डीगढ लिटफेस्ट, लिटराटी-2016 के चौथे सत्र का उदघाटन पंजाब के राज्यपालय एवं चण्डीगढ के प्रशासक श्री वी.पी. सिंह बदनौर करेगें। चण्डीगढ लिटफेस्ट, लिटराटी-2016 के चौथे सत्र सूखना झील के लेख क्लब में आगामी 26 व 27 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। 
यह जानकारी आज यहां यूटी गेस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चण्डीगढ लिटरेरी सोसायटी और फेस्टिवल डायरेक्टर और हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की प्रधान सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि लिटराली के उदघाटन अवसर पर डेविड लिलियट, डिप्टी ब्रिटिश हाई कमिश्रर भी उपस्थित साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों को संबोधित करेंगे। 
डा. मिश्रा ने बताया कि आज देशभर में आयोजित किए जाने वाले साहित्य उत्सवों मे चण्डीगढ में आयेाजित साहित्य उत्सवों ने एक विशेष जगह  बना ली है और सीएलएस इस पूरे क्षेत्र मे साहित्यिक गतिविधियों को नई उडान दे रहा है तथा इस दौरान स्थापित और नए उभरते लेखकों के साथ सीधी बातचीत, संवाद और उनसे लेखन की प्रेरणा लेने का अवसर साहित्य प्रेमियों को मिलेगा। 
उन्होंने बताया कि सीएलएस लिटराटी में जाने माने लेखक शामिल होंगे और इस साल लिटराटी में शामिल होने वाले लेखकों में इंडिया फस्र्ट लिटरेरी पॉपस्टार के तौर पर जाने वाले अमीश त्रिपाठी, थ्रिलर लेखन के महारथी, अश्विन सांघी, जाने माने ओर प्रसिद्ध साहित्यकार तारिक फतेह, जानी-मानी पत्रकार और सॉवर रूम से लोकप्रिय लेखक शैफाली वासुदेव, जाने वमाने मनोचिकित्सक, लेखक और संस्थापक माइंड बॉडी क्लीनिक श्याम भट्ट, कश्मीर से प्रोलोफिक लेखक चंद्रकांता, पंजाबी स्क्रीनप्ले लेखक जस ग्रेवाल आदि प्रमुख हैं। 
उन्होंने बताया कि लिटराटी-2016 की कैनेडा से भी अद्वितीय सहभागिता की गई है। कैनेडा से दो लोकप्रिय लेखक  लिटराटी मेे शामिल हो रहे हैं। जिनमें जाने माने व प्रसिद्ध कवि और नाटककार नॉरम स्कूटह तथा उपन्यासकार और अवॉर्ड विजेता कहानी लेखक  शोना सिंह बलडविन शामिल है। उन्होंने बताया कि लिटराटी सोसायटी ने गत मई माह में राईटिंग स्कील के ऊपर लघु कहानियों को लिखने का एक एक कार्यक्रम आयेाजित किया था, जिनकी कलैक्शन करके एक पुस्तक तैयार की गई है जिसे महोत्सव के दौरान विमोचित किया जाएगा। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके सोसायटी स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित व प्रेरणा देने का कार्य कर भी रही है। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए आनलाईन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है।
डा. मिश्रा ने बताया कि सीएलएस ने इस पूरे क्षेत्र में साहित्य जगत की गतिविधियों को पूरी तहर से बदल दिया है और क्रिएटिव लेखन को भी प्रोत्साहित किया है और उभरते लेखकों को जाने माने लेखकों के साथ संपर्क बनाने का भी मंच प्रदान किया है। इस संबंध में लगातार कार्यशालाएं, सेमीनार, लेक्चर, मीट द आथर प्रोग्राम और वार्षिक आयोजन लिटराटी का आयोजन किया जा रहा है। 
लिटराटी की लेखक समन्वयक सुश्री सुपर्णा सरस्वती पुरी ने बताया कि इस साल पंजाबी में क्रिएटिव लेखन और फिल्म मेकिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पंजाबी फिल्म इण्डस्ट्री के जाने माने नाम जस ग्रेवाल और स्टार कामेडियन गुरप्रीत घुग्गी भी पंजाबी सिनेमा के साथ आने क्रिएटिव सफल के बारे में विचारों को सांझा करेंगें। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले स्टेंण्ड-अप कामेडियन राधिका बाज अपनी विशेष प्रस्तुति देंगी। 
इस मौके पर द चण्डीगढ लिटफेस्ट का पोस्टर व सत्र का शेडयूल भी जारी किया गया। लिटराटी की मुख्य आयोजक टीम में चरणजीत सिंह, मीनाक्षी राज, हरदीप चांदपुरी, माधव कौशिक, सुपर्णा पुरी और सगुना जैन भी उपस्थित थी।  

Post a Comment

Previous Post Next Post