चंडीगढ़: 15 Dec. 2016 चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों को लेकर वार्ड नम्बर 21 के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतिंदरभाटिया को क्षेत्र के लोगो भरपूर समर्थन मिल रहा है I जतिंदर भाटिया ने आज अपने समर्थन में अपने वार्ड के सेक्टर 46 और 32 घर घरजाकर वोट मांगे | उनके वार्ड में जनसम्पर्क की नीति के ज़रिये लोगो से वोट मांगे I उन्होंने विकास कार्यों को लेकर सेक्टर की जनता से अपनेसमर्थन में वोट मांगे I उनके के साथ इस चुनाव प्रचार के दौरान जतिंदर भाटिया के साथ कई समर्थकों ने भी सेक्टर 32 में घर घर जा करअपने प्रत्याशी जतिंदर भाटिया के समर्थन में वोट करने की अपील की I
जतिंदर भाटिया ने सेक्टर 32 व 46 के रिहायशी इलाकों में डोर टू डोर जाकर लोगो से मांगे वोट
खबरें ऑनलाइन
0
Comments
Post a Comment