जागीर सिंह को गुरुद्वारे में लड्डुओं से तोलकर दिया समर्थन |
चंडीगढ़ 15 DEC.2016 : बहुजन समाज पार्टी ने चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों को लेकर अभिन्न रणनीति अपनाने का एलान कर दिया है । वार्ड न. 7 से बसपा प्रत्याशी जागीर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए किसी राष्ट्रीय नेता या बॉलीवुड के सितारों की आवश्यकता नही है | जनसभा को संबोधित करते हुए और भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए जागीर सिंह ने कहा कि अगर भाजपा यह चुनाव हार जाती है तो यह प्रमाणित करने की जरूरत नहीं रहेगी कि चंडीगढ़ के लोग नोट बंदी को लेकर पूरी तरह से नाराज हैं ।
बसपा पार्षद जागीर सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड न. 07 में आने वाली ग्वाला कॉलोनी जनसुविधाओं से वंचित है | न तो कोई स्ट्रीट लाइट, न पार्क न कोई बाजार, ऐसे में वहां का जनजीवन बिलकुल ही पिछड़ गया है | भाजपा और कांग्रेस जिस विकास की बात करते हैं, इस इलाके में विकास की असली झलक देखने के लिए मिल सकती है | वार्ड की जनता इन दोनों पार्टियों से इतनी खफा हैं कि जब इन पार्टियों के पार्षद चुनाव प्रचार करने उनके दरवाजे पर जाते हैं तो वो अपने दरवाजा तक नही खोलते हैं |
जागीर सिंह ने भाजपा कि सांसद किरण खैर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको तो कॉलोनियों से घिन्न आती है तो कैसे अब कॉलोनी में प्रचार करने जा रही हैं | उन्होंने कहा कि नोटः बंदी का फैसला एक ओछी और बिना सोची समझी नीति है जिस के कारण आम जनता काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है | उन्होंने मलोयावासियों को कहा कि कांग्रेस और भाजपा हमेशा से ही जातिवाद और पैसों का सहारा लेती आयी है। चंडीगढ़ के इस वार्ड में रहने वाले लोगों में काफी संख्या में लोग गरीब हैं । उन्होंने अपनी रणनीत के अनुसार उन वोटरों को समझाने की कि ये बड़ी पार्टिया केवल चुनावों में नज़र आती है |
Post a Comment