चंडीगढ़, 4 दिसंबर: पंजाब कांग्रेस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी में खुलकर सामने आ रहे विद्रोह ने साबित कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल अपनी विश्वसनियता खो चुके हैं और वह पंजाब में चला हुआ कारतूस बन चुके हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि ऐसे में बेहतर होगा कि उनके पार्टी वर्करों द्वारा उन्हें उठाकर बाहर फैंकने से पहले केजरीवाल खुद ही पंजाब छोड़ दें। जिन्होंने कहा है कि पार्टी में भ्रष्टाचार, नशों व सैक्स स्कैंडलों के गंभीर खुलासे होने के बाद आप नेता के पास पंजाब में दिखाने को चेहरा नहीं बचा है।
इस क्रम में आप विद्रोहियों द्वारा केजरीवाल का पुतला फूंकने व राज्य की सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे के ऐलान के बाद रविवार को यहां जारी बयान में पंजाब कांग्रेस ने कहा है कि वर्तमान हालात इस बात का सबूत हैं कि आप भ्रष्ट लोगों का एक समूह है, जो अपने व्यक्तिगत हितों को प्रमोट करने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों की ओर देख रहा है।
पंजाब कांग्रेस के नेताओं करण कौर बराड़, मोहम्मद सदीक व रजिया सुल्ताना ने कहा है कि जहां पार्टी के अकेले विद्रोहियों ने केजरीवाल समेत आप नेतृत्व के विरूद्ध गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं पर शनिवार को जालंधर में विद्रोहियों के समूह ने एक संगठन के रूप में पार्टी में खोखलेपन को पूरी तरह से उजागर कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि पार्टी के अपने वर्करों व वलंटियरों को आप नेतृत्व पर कोई भरोसा नहीं रहा है और वे सरेआम इन पर भ्रष्टाचार व सैक्स स्कैंडलों सहित नशे संबंधी गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में कैसे पंजाब के लोग इन पर भरोसा जता सकते हैं।
उन्होंने एक बार फिर से दोहराया है कि केजरीवाल व उनकी पार्टी का पंजाब को लेकर कोई पक्ष नहीं है, जिनके पास आगामी चुनाव लडऩे को जरा-सी विश्वसनियता भी बाकी नहीं बची है। जिस पर उन्होंने आप नेता से सवाल किया है कि क्यों अनौपचारिक तरीके से बाहर फैंके जाने का इंतजार करने की बजाय, स्वयं अपनी खुशी पंजाब को नहीं छोड़ देते?
इस संदर्भ में शनिवार की बैठक में आप नेताओं के बयानों का जिक्र करते हुए, प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि यह खुद-ब-खुद साबित हो चुका है कि पार्टी बाहरी सहित दागी व भ्रष्ट उम्मीदवारों को टिकटें बेच रही है, जिन्हें पंजाब के मतदाता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि आपकी खुद को ईमानदार व साफ छवि वाला पेश करके राज्य के लोगों को बेवकूफ बनाने की साजिश का पूरा तरह से भंडाफोड़ हो चुका है। पंजाब के मतदाता मखौटे के पीछे छिपे केजरीवाल के असली चेहरे को देख चुके हैं और ज्यादा वक्त तक उनकी बातों में नहीं आने वाले।
Post a Comment