‘डिजिटल इंडिया’ का लक्ष्य हासिल करने की पहल
चंडीगढ़, 7 दिसंबर 2016:
प्रधानमंत्री की ‘डिजिटल इंडिया पहल’
 के अनुरूपभारत के अग्रणी ईकॉमर्स मार्के प्लेस ईबे इंडिया ने चंडीगढ़ ब्योपार मंडल (सीबीएम) के साथ गठबंधन किया है। सीबीएम शहर में व्यापारियों का सर्वोच्च निकाय है। इस सहयोग के हिस्से के तौर पर, ebay.in पर सीबीएम के सदस्यों के लिए एक खास पेज लाया जायेगा जिसके द्वारा शहर के 30,000 से अधिक विक्रेताओं को डिजिटल सहयोग प्रदान किया जायेगा। साथ ही उन्हें ऑनलाइन क्षेत्र में कारोबार के अवसर तलाशने के लिए एक स्थापित मंच भी मिलेगा।
ईबे इंडिया विक्रेताओं को प्रशिक्षित करने में सहयोग करेगी और उन्हें ऑनलाइन बिक्री के बारे में आवश्यक हुनर भी सिखाये जायेंगे। विक्रेताओं को व्यावसाय के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। जैसे कि ऑनलाइन लिस्टिंगसबसे अधिक बिकने वाले उत्पादबिक्री के बाद परिचालन इत्यादि। ebay.in पर सूचीबद्घ होने के बादमर्चेंट्स को 206 से अधिक देशों में ईबे के 164 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच बनाने का अवसर दिया जायेगा।
श्री अनिल वोहराप्रेसिडेंटचंडीगढ़ ब्योपार मंडलने इस गठबंधन के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, “देश तेजी से प्रगति कर रहा हैऐसे में हमें अपने ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए मौलिक दृष्टिकोण लाने पड़ेंगे तथा भारतीय बाजार के गतिशील स्वभाव के साथ कदमताल करना होगा। ऑनलाइन क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुयेहमें ईबे इंडिया जैसे स्थापित कंपनी के साथ सहयोग कर खुशी हो रही है। यह ईकॉमर्स उद्योग में अग्रणी कंपनी है। यह एक बड़ा मंच है और हमारे व्यापारियों के लिए शानदार अवसर है जहां वे व्यापक संख्या में ग्राहकों तक पहुंच बनाकर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।”चंडीगढ़ ब्योपार मंडल के शहर में 125 एसोसिएशंस शामिल हैंजिनमें से 80 बाजार कल्याण संघ हैं। शेष 45 व्यापारी संघ हैं। चंडीगढ़ के 30,000 से अधिक व्यापारी प्रत्यक्ष तौर पर चंडीगढ़ ब्योपार मंडल से जुड़े हुये हैं। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ ब्योपार मंडल शहर का सबसे बड़ा दबावकारी समूह है जोकि चंडीगढ़ प्रशासनचंडीगढ़ नगर निगम और अन्य सरकारी निकायों से लगातार संपर्क में रहता है।
नवीन मिस्त्रीडायरेक्टर रिटेल एक्सपोर्ट्सईबे इंडिया ने कहा, ‘भारत भर के व्यापारी एवं विक्रेता अब ईकॉमर्स के माध्यम से अवसरों को तलाश रहे हैं। महानगरों से परे छोटे बाजारों में विशाल अवसरों के मद्देनजरहम टियर 2 व टियर
3 बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। ईबे इंडिया को चंडीगढ़ ब्योपार मंडल के साथ साझेदारी कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस गठजोड़ से व्यापारियों को दुनिया भर के ग्राहकों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी और वे हमारे ग्राहकों को अनूठी एवं विविधीकृत उत्पाद श्रृंखला उपलब्ध करायेंगे।”

मई 2016 में शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी नई सूची के अनुसारचंडीगढ़ भारत के 13 स्मार्ट शहरों में से एक है। डिजिटल क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाकर और ईबे इंडिया के साथ सहयोग करने से यह शहर निश्चित रूप से नये मुकाम पर जायेगा और इस तरह की कई और उपलब्धियों को हासिल करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post