खस्ताहाल पार्क, टूटी सड़कें, गं दगी के ढेर, टूटी हुई स्ट्रीट ला इट, ये आलम है वार्ड 05 का
चंडीगढ़ ( ) नगर निगम चुना वों में वार्ड नं 05 से बसपा उम् मीदवार प्रवेश देवी ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान मिल्क कॉ लोनी, अमनकॉलोनी और चमन कॉलोनी में छोटी छोटी नुक्कड़ बैठकें क र चुनाव प्रचार किया | वार्ड में लोगों ने बताया कि धनास में जग ह जगह स्ट्रीट लाइट टूटी पड़ी है | सड़कों मेंगड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं | प्रवेश देवी ने वार् ड की जनता को विश्वास दिलवाया कि वार्ड कि इन समस्याओं को हल कर वाने के भरसक प्रयत्न करती रहें गी | उन्होंने कहा कि वेइस चुना व में जीतें या न जीतें लेकिन वा र्ड के विकास हेतु पुरजोर कोशिश करती रहेंगी |उन्होंने नुक्कड़ बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वार्ड में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है | वार्ड में पार्क तो हैं परन्तु इनकी हालत इतनी दयनीय हो रखी है किजैसे ये पार्क न होकर मलबा या गंदगी गि राने की जगह हो | चंडीगढ़ शहर के सेक्टरों को छोड़कर बाकि कॉलोनि यों के वार्डों में विकास हुआ ही नही | सेक्टरों में तो ग्रीन बे ल्ट,सुसज्जित पार्क उत्तम स्ट् रीट लाइटें और बच्चों के खेलने के अलग से ग्राउंड हैं | लेकिन उनके वार्ड 05 में न तो कोई बच् चों के खेलने के लिए ग्राउंड है न कोई ग्रीन बेल्ट |
भाजपा और कांग्रेस पार्टियों ने कई सालों से धनास में विकास के नाम पर सरकार को लूटा है और आम जनता को छला है | उन्होंने बता या कि वार्ड में पानी की किल्लत औरबिजली की समस्या कई वर्षों से चलती आ रही है | उन्होंने वार् ड के लोगों से अपील की कि इस बा र स्थानीय बसपा नेता को अपना की मती वोट देकर विजयी बनाये ताकि वहवार्ड में विकास करवा सके | उ न्होंने जनता को बताया कि इस क् षेत्र में गंदगी का आलम बना रहता है | मैनहोल/गटर भी अक्सर बंद ही रहते हैं | एक ओर तो सरका रस्वच्छ भारत का अभियान चला रही है लेकिन इस वार्ड में स्वच् छता का नामो-निशान नही है |
उन्होंने बताया कि इस वार्ड कि जनसँख्या बहुत ज्यादा है और सभी शिक्षित भी है | रोज़ाना कितने ही वाहन आते जाते है लेकिन इन टू टी सड़कों कि तरफ कोई ध्यान नही देता |वार्ड कि तकरीबन सभी सड़के टूटी पड़ी हैं , जगह जगह सड़कों पर गड्ढे पड़े हुए हैं | उन्हों ने इन बैठकों में आये लोगों और प्रतिनिधियों को संबोधित करते हु ए कहा किसड़कों कि रे-कारपेटिंग, पार्कों को सु-सज्जित करना और इन पार्कों में खुले में जिम का प्रावधान करवाना, स्ट्रीट ला इटों को सुनिश्चित करवाना, वार् ड को गंदगी फ्री करवानाआदि विका स कार्य उनके लिए प्राथमिकता के तौर पर रहेंगे |
बसपा की ओर लड़ रही प्रवेश देवी ने अल सुबह 08 बजे से ही चुनाव प्रचार अभियान को तेज करते हुए नुक्कड़ बैठकों के ज़रिये बड़े सर लता के साथ वार्ड के विकास हेतु वोट डालने की अपील की। उन्होंने अपील की कि आने वाली 18 तारीख को चुनाव चिन्ह हाथी का बटन दबा कर बहुजन समाज पार्टी को विजयी बनाएं | इस मौके पर उनकेसाथ भा री संख्या में समर्थक मौजूद थे।
Post a Comment