चंडीगढ़। जाट आंदोलन में हालात नाजुक, मोबाइल-इंटरनेट पर पाबंदी लगी –  मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली 2जी, 3जी, 4जी, ईडीजीई, वाइस काल्स व जीपीआरएस, एसएमएस सर्विसज और बल्क मैसेजस जैसी इंटरनेट सेवाओं सहित सभी कालिंग सर्विस को जिला प्रशासन, झज्जर ने दैनिक आधार पर सुबह 8.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक बंद कर दिया है।

जाट आंदोलन में हालात नाजुक, मोबाइल-इंटरनेट पर पाबंदी लगी

जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला मजिस्ट्रेट झज्जर रमेश चंद्र बिढान ने टेलीकॉम सर्विस सेवा प्रदाताओं को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इन आदेशों की उल्लंघना करते या कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है। तो उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सजा दी जाएगी।
शराब की दुकानें बंद रहेंगी
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने यह भी आदेश जारी किये हैं कि जिला झज्जर में झज्जर-बहादुरगढ़ रोड, रसलवाला चौक के पांच किलोमीटर की परिधि के भीतर सभी शराब की दुकानें आगामी आदेशों तक बंद रहेंगी। इस आशय का फैसला सार्वजनिक शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

पांच पुलिस कर्मी निलम्बित

प्रवक्ता ने बताया कि जिला फतेहाबाद में डयूटी में कोताही बरतने के मामले में पांच पुलिस कर्मियों को निलम्बित किया गया है, उनमें दो ईएएसआई नरेश सिंह व सूच्चा सिंह, और तीन ईएचसी नामत: कुलदीप, सुरजीत व सुभाष शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद ओ.पी. नरवाल ने उन्हें निलम्बित किया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post