चंडीगढ़,15 फरवरी: अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता यूएम इंटरनेशनल, एलएलसी, की भारतीय ईकाइ यूएम लोहिया टू व्हीलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने लोहियो ऑटो के साथआज चंडीगढ में पंजाब में अपनी पहली डीलरशिप को खोला। डीलरशिप जिंदल एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर 5, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 में स्थित है, जिसकाउद्घाटन राजीव मिश्रा, सीईओ, यूएम लोहिया ऑटो व्हीलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने श्री शुभम गर्ग, डायरेक्टर, यूएम रॉयल पंजाब और जानी मानी हस्तियों एवं मेहमानों कीकी उपिस्थति में हुआ।
ये अत्याधुनिक डीलरशिप चंडीगढ़ में 2200 वर्ग फीट से अधिक के एरिया में फैली है, जिसमें से 1500 वर्ग फीट एरिया सेल्स एवं सर्विस सपोर्ट के लिए है। ग्राहकों कोयूएम मर्चेंडाइज और एसेसरीज की भी पूरी रेंज उपलब्ध होगी। कंपनी ने हाल ही में शुरू की गई 24 गुणा 7 रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम (आरएसए) को भी शुरू करने कीघोषणा की है जो कि शहर में ग्राहकों को तुरंत उपलब्ध होगी।
नई डीलरशिप की शुरुआत के मौके पर राजीव मिश्रा ने कहा कि ‘‘चंडीगढ़, के बारे में हम सभी जानते हैं कि ये भारत का सबसे बेहतरीन ढंग से प्लान्ड सिटी है और यहां परखूबसूरत सडक़े हैं, जिनको अच्छी तरह से संभाल कर रखा जाता है। इसके साथ ही शहर पहाड़ों के भी काफी करीब है और ये मोटर हैड्स और नोमैड के लिए भी एक आदर्शप्लेग्राउंड है। इसके अलावा चंडीगढ़ अपने ऑटोमोबाइल कल्चर के लिए भी जाना जाता है।
शुभम गर्ग, डायरेक्टर, यूएम रॉयल पंजाब ने बताया कि ‘‘हमारे लिए ये बेहद सम्मान की बात है कि हमने यूएम मोटरसाइकिल्स के साथ सहभागिता की है।
शुरुआत में प्रस्तुत की गई रेनेगेड कमांडो एक लो-स्लंग क्रूजर है जिसे हाई पॉवर्ड 280 सीसी इंजन से पॉवर मिलती है और ये 25 बीएचपी की ताकत को 8500 आरपीएमपर प्रदान करते हुए 7,000 आरपीएम पर 21.8 एनएम का टार्क पैदा करता है। रेनेगेड कमांडो और स्पोट्र्स एस, दोनों में फ्रंट डिस्क ब्रेक्स भी हैं और इनके साथ हाईड्रॉलिकटेलीस्कोपिक सस्पेंशंस फ्रंट में और पीछे स्प्रिंग सस्पेंशंस हैं। वहीं चौड़े हैंडलबार्स लंबे सफर के दौरान राइडिंग को विशेषतौर पर और आसान करते हैं।
दोनों बाइक्स में 18 लिटर के फ्यूल टैंक हैं और बाइक्स का वजर 172 किलोग्राम तक है। रेनेगेड स्पोर्ट्स एस 1,61,835 रुपए, (एक्स-शोरूम, चंडीगढ़) और रेनेगेड कमांडोको 1,68,176 रुपए, (एक्स-शोरूम, चंडीगढ़) की कीमत पर उपलब्ध है।
إرسال تعليق