जाने माने पंजाबी गायक हार्डी संधू ने प्रस्तुत की नई रेनो
20 ग्राहकों को प्रदान की गई नई रेनो
पंचकूला, 14 फरवरी, 2017:
क्विड, रेनो इंडिया की बेहतरीन कार, अपनी सफलता की कहानी को लगातार आगे बढ़ाते हुए ग्राहकों कीपहली पसंद बनी हुई है। रेनो इंडिया, भारत में ऑटोमोटिव ब्रांड्स में सबसे तेजी से बढऩे वाली कंपनी द्वारा कई नए उत्पाद इनोवेशंस केसाथ अपनी नई क्विड लिव फॉर मोर एडीशन को प्रस्तुत किया। इस नई कार को आज जाने माने पंजाबी गायक हार्डी संधू ने पंचकूला मेंकंपनी की डीलरशिप बेंचमार्क मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पर लॉन्च किया।
नई क्विड 0.8 एल, 1.0 एल और एएमटी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। लिव फॉर मोर एडीशन में कई नए फीचर्स और एक नया बिंदास लुक हैऔर बेहद समझदारी से प्रस्तुत किया गया डिजाइन है जो कि कार के आकर्षण को एक नए स्तर पर ले जाता है। इसमें एक नई कंट्रास्टकलर्ड रूफ स्पॉयलर, क्रोमड फ्रंट बम्पर लाइनर और टेलगेट स्ट्रिप, इसे एक अद्वितीय स्पोर्टी लुक प्रदान करती है। इसके साथ ही स्मार्टग्रे और रेड/ व्हाइट ग्राफिक्स को इलेक्ट्रिक रेड एसेंट्स के साथ ग्रिल, व्हील कवर्स और ड्यूल टोन रूप रेल्स पर प्रस्तुत किया गया हैजिससे कार की बेहतरीन स्टाइलिंग और भी खास हो जाती है। लिव फॉर मोर, बैजिंग क्विड की एक नई एक्सक्लूसिव पहचान है। कैबिनके अंदर इंटीरियर ट्रिम में दरवाजों पर लाल रंग में एसेंट्स और एक स्टाइलिश ड्यूल टोन रेड एंड ब्लैक स्टीयरिंग व्हील भी है। इन सब केअलावा वर्ग में प्रथम फीचर्स भी हैं जैसे कि 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसयूवी सरीखा डिजाइन,वन टच लेन चेंज इंडीकेटर, रेडियो स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल, प्रो-सेंस सीट बेल्ट को लोड लिमिटर्स के साथ प्रस्तुत किया गया है।
रेनो ने रेनो क्विड के साथ ईजी-आर गीयर बॉक्स को भी प्रस्तुत किया है जो कि पूरी तरह से नया 5 स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन(एएमटी) तकनीक ये युक्त है और इसे रेनो की बीते साल फार्मूला 1 में सफल प्रयोग की संपन्नता और विरासत से तैयार किया गया है। येक्लच फ्री ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है और इसके साथ ड्यूल इकोनॉमी और मैनुअल ट्रांसमिशन का प्रदर्शन भी शामिल हैं और साथही ऑटोमेटेड गीयर शिफ्टिंग की सुविधा भी है। इनोवेटिव शिफ्ट कंट्रोल डायल के साथ तीन मॉड रिवर्स, न्यूट्रल और ड्राइव को भीआसानी से उपयोग के लिए स्मार्ट अंदाज में डिजाइन किया गया है। एक एडवांस कंट्रोल यूनिट स्वचालित तौर पर गियर शिफ्टिंग कोअधिक आसान बना देता है और उसे ड्राइविंग की परिस्थितियों के अनुसार सहज बना देता है और नियमित तौर पर गति बढ़ाते हुए ड्राइवरको आरामदायक और तनावमुक्त ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।
नई क्विड को प्रस्तुत करने के साथ ही इस मौके पर हार्डी संधू द्वारा 20 ग्राहकों को नई क्विड की डिलीवरी भी दी गई। क्विड, भारत मेंएक असली गेम-चेंजर है जिसने कॉम्पैक्ट हैचबैक वर्ग को पूरी तरह से बदल दिया है। अक्टूबर, 2015 में अपनी शुरुआत से लेकर अब तक1,20,000 से अधिक यूनिट्स क्विड की बिक्री हो चुकी है। क्विड की सफलता के साथ रेनो ने भारत में शानदार विकास दर्ज किया है। देशके ग्रामीण और अर्धशहरी बाजारों में रेनो ब्रांड की बढ़ती मौजूदगी से कंपनी का ग्राहक आधार भी बढ़ा है जिससे बिक्री के आंकड़ें बढ़ रहे हैं।क्विड, अपने ग्राहकों का पूरा भरोसा हासिल कर चुकी है और लिव फॉर मोर एडीशन को प्रस्तुत करने के साथ ही इस मॉडल की शानदारसफलता में एक और नए अध्याय की शुरुआत हुई है।
إرسال تعليق