चंडीगढ़ 29 मार्च 2017 :- भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2074 एवं चैत्र नवरात्रि के पावन उत्सव पर बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के मदन मोहन मालवीय प्रखंड धनास द्वारा "जन चेतना यात्रा" निकाली गई यात्रा में विशेष रुप से सहकार भारती के राष्ट्रीय सचिव श्री देवेंद्र सिंह जी, बजरंग दल से देवेंद्र सिद्धू, विश्व हिंदू परिषद से विजय सिंह भारद्वाज उपस्थित रहे.
मीडिया संयोजक श्री संजीव वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में भारतीय नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रों की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देकर उनको कहां की पश्चिमी सभ्यता को ना अपनाकर भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अपने जीवन में अपनाएं. भारतीय नववर्ष का स्वागत तो प्रकृति भी करती है नव वर्ष शुरू होने पर पुराने पत्ते झड़ कर पेड़ों पर नई कोपले आती है इस दिन भारतीय पंचांग की शुरुआत होती है रैली में आए हो सभी युवाओं को संजीव वर्मा ने नशों से दूर रहकर भारतीय खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जन चेतना यात्रा ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास से शुरू होकर अमन चमन कॉलोनी, गांव धनास, मिल्क कॉलोनी से होकर मंदिर मस्जिद वाले ग्राउंड में इसका समापन किया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया तथा मुख्य कार्यकर्ता सोनू गुप्ता, सुरेंद्र कुमार,मटरु शेट्टी,रामराज तिवारी,किसन गुप्ता, रोहित शर्मा व प्रदीप यादव इत्यादि रहे.
मीडिया संयोजक श्री संजीव वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में भारतीय नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रों की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देकर उनको कहां की पश्चिमी सभ्यता को ना अपनाकर भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अपने जीवन में अपनाएं. भारतीय नववर्ष का स्वागत तो प्रकृति भी करती है नव वर्ष शुरू होने पर पुराने पत्ते झड़ कर पेड़ों पर नई कोपले आती है इस दिन भारतीय पंचांग की शुरुआत होती है रैली में आए हो सभी युवाओं को संजीव वर्मा ने नशों से दूर रहकर भारतीय खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जन चेतना यात्रा ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास से शुरू होकर अमन चमन कॉलोनी, गांव धनास, मिल्क कॉलोनी से होकर मंदिर मस्जिद वाले ग्राउंड में इसका समापन किया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया तथा मुख्य कार्यकर्ता सोनू गुप्ता, सुरेंद्र कुमार,मटरु शेट्टी,रामराज तिवारी,किसन गुप्ता, रोहित शर्मा व प्रदीप यादव इत्यादि रहे.
إرسال تعليق