11 मार्च, 2017, चंडीगढ़: चंडीगढ़ से आने वाले सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केरल सरकार का पर्यटन विभाग 06 मार्च, 2017, को चंडीगढ़ में बी2बी रोड शो आयोजित कर रहा है। यह रोड शो शहर के अग्रणी ट्रैवल एजेंट्स तथा टूर ऑपरेटर्स को आकर्षित करेगा तथा उन्हें ‘ईश्वर के अपने देश’ के खूबसूरत एवं विहंगम दृश्य दिखाएगा।
श्री के$ पी$ नंदकुमार, डिप्टी डायरेक्टर, केरल टूरिज़्म के नेतृत्व में आए दल में राज्य के टूरिज़्म एवं ट्रेड उद्योग के बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे। नए सहयोग विकसित करने के अलावा यह रोड शो नए अभियान, अनुभव तथा आकर्षण पेश करेगा, जिन्हें यात्री केरल यात्रा के दौरान महसूस कर सकेंगे।
साल 2016-17 के लिए मार्केटिंग अभियान, ‘ईश्वर के खुद के देश’ के द्वारा आगंतुकों को पेश किए जाने वाले अद्वितीय आकर्षणों के आधार पर बनाए गए हैं। सरकार द्वारा अपनाए गए अत्याधुनिक मार्केटिंग अभियान ने राज्य को दुनिया के टॉप-टियर ‘मस्ट विजि़ट’  सर्वश्रेष्ठ स्थान- अवश्य यात्रा करने योग्य) स्थान के रूप में स्थापित कर दिया है। सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के फलस्वरूप पिछले साल यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्घि हुई। 
सितंबर, 2016 में लॉन्च किया गया ग्रीन कारपेट अभियान, राज्य के चुनिंदा पर्यटन स्थलों को फेसलिफ्ट देने वाले 10 प्वाईंट के एजेंडे पर केंद्रित है। यह अभियान इस बात का प्रमाण है कि अद्वितीय अनुभव प्रदान करने के अलावा, सुरक्षा, स्वच्छता, सफाई एवं कचरा प्रबंधन की वैज्ञानिक विधियों के लिए सघन प्रयासों की जरूरत है। यह अभियान राज्य में पर्यटन के विकास के लिए सामुदायिक सहभागिता विकसित करने की जरूरत पर बल देता है। 
ऑन द ट्रेल ऑफ द स्पाईस रूट
‘स्पाईस मार्ग का पुनरोद्घार’ राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा मुख्य अभियान है। टूरिज़्म के द्वारा दो हजार साल पुराने स्पाईस मार्ग, जो भारत के दक्षिण पश्चिमी तट को यूरोप से जोड़ता है, का पुनरोद्घार करने और इसे बढ़ावा देने के केरल सरकार के अभियान को यूनाईटेड नेशंस वल्र्ड टूरिज़्म ऑर्गेनाईज़ेशन  यूएनडब्लूटीओ) के सहयोग से बल मिला है।
सितंबर में केरल के स्थानीय मसाला बाजार ने उन लोगों को भी अचंभित कर दिया, जो अपनी खाना बनाने की प्रतिभा से लोगों को चकित करते आए हैं। स्पाईस रूट कुलिनरी फेस्टिवल की तैयारी करने वाले शेफ्स की 17 टीमों ने प्रतियोगिता के लिए मसाले और अवयव चुनने के लिए कोच्चि के परंपरागत बाजारों की यात्रा की। वो बाजार की मोहक खुशबू, दृश्यों और आवाज से चकित थे और ऐसा महसूस कर रहे थे, जैसे वो ‘स्वर्ग’ में आ गए हों।

अन्य सराहनीय परियोजनाएं

केरल टूरिज़्म ने प्रकृति पर आधारित एक अद्वितीय सॉफ्ट एडवेंचर होलिडे प्रोग्राम नैटवेंचर प्रारंभ किया है। इसमें प्रमुख टूरिज़्म उत्पादों जैसे वाईल्डलाईफ, हिल स्टेशनों, बीच, बैकवाटर्स आदि का प्रयोग किया जाएगा और यहां पर कई एडवेंचर गतिविधियों की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। केरल नैटवेंचर गतिविधियों में ट्रैकिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाईंबिंग, जंगल टूर, वाईल्डलाईफ सफारी, बर्ड वॉचिंग, साईक्लिंग, कयाकिंग, कैनोईंग और पैराग्लाईडिंग शामिल हैं। 
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वच्र्युअल रियल्टी कायोस्क ने केरल के बैकवाटर्स को जीवंत कर दिया और आगंतुकों को अद्वितीय अनुभव पेश किए। वीआर हेडसेट के साथ देखी गई दो मिनट की फिल्म ने दर्शकों को केरल के शांत बैकवाटर्स में बहते हुए हाउसबोट्स में पहुंचा दिया। केरल टूरिज़्म के नए प्रमोशनल एवं मार्केटिंग अभियान, वीआर ‘एक्सपीरियंस साईट’ ने ऑपरेशनल होने के बाद लोगों को बहुत आकर्षित किया और इस बात को प्रमाणित कर दिया कि केरल पर्यटन के विकास के लिए टेक्नॉलॉजी के प्रयोग में सबसे आगे है। 

भारत में भी केरल प्रभावशाली विजेता है, जिसे प्रतिष्ठित नेशनल टूरिज़्म अवार्ड मिला है। रचनात्मक प्रयासों की श्रृंखला के द्वारा इसे राज्य के लिए छ: मार्केटिंग श्रेणियों में से तीन में पुरस्कार मिले। दो अन्य पुरस्कारों, जिनमें रिस्पॉन्सिबल टीम का एक पुरस्कार शामिल है तथा इसके ट्रेड पार्टनर्स द्वारा जीते गए सात पुरस्कारों के साथ इसे कुल 12 पुरस्कार मिल चुके हैं। 

Post a Comment

أحدث أقدم