पंचकूला: लघु उद्योग भारती और सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप ने आज होटल हॉलीडे
इन में जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट निर्मण योजना पर एक दिवसीय जागरूकता
कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न उद्योगों से आए उद्यमियों को
भारत सरकार के एमएसएमई की नई योजना जैड स्कीम के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 50 उद्यमी शामिल हुए। प्रोग्राम में
बिश्वाप्रेम मुखर्जी, 3 एस होम, लीन अपरेशनल हेड, सिटीजन अवेयरनेस गु्रप
के चेयरमैन सुरेन्द्र वर्मा, एस के नय्यर, प्रेसिडेंट फेडरेशन आफ
कंज्यूमर हरियाणा, सीबी गोयल, प्रेसिडेंट एचसीईआई, विश्नू गोयल
प्रेसिडेंट एचसीईआई और ए एल अपारुल ने प्रोग्राम में आए उद्यमियों को
माननीय प्रधानमंत्री जी की ‘जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट’ को लेकर सरकार के
दृष्टिकोण बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की और बताया कि कैसे
वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के चलते इस पहलू पर ध्यान देना बेहद जरूरी
है। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का भी समर्थन
करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post