चंडीगढ़: भारतीय खाद्य निगम से सेवानिवृत कर्मियों ने सेंट्रल क्लब चंडीगढ़ में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें एसोसिएशन के प्रधान श्री आर एन शर्मा ने मैडिकल सुविधा में हुई बढौत्तरी व पैंशन केसों बारे विचार विमर्श किया। चर्चा में मुख्यालय से आए परिपत्रों की भी जानकारी दी गई। श्री शर्मा ने कहा कि मैडिकल के लिए 50 रुपए प्रतिवर्ष भारतीय खाद्य निगम के वरिष्ठ अधिकारी को जमा करवाने के पश्चात बढी सहायता प्राप्त की जा सकेगी। मीटिंग में उपस्थित भठिंडा से आए श्री गुप्ता ने मद्रास हाईकोर्ट में चल रहे पैंशन केस की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न नियम उपनियम के संदर्भ में व्याखया की।
श्री सुरेन्द्र वर्मा भारतीय खाद्य निगम से सेवानिवृत प्रबंधक लेखा व सीएजी के अध्यक्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्री वर्मा ने सीएजी को मिले विभिन्न प्रोजैक्टस के बारे भी जानकारी दी। इस अवसर पर श्री वर्मा को उपस्थित सेवानिवृत कर्मियों ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय सलाहकार चुने जाने पर बधाई दी और सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर बी एस चडढा, आर एन शर्मा, तिलकराज पंगोत्रा, एमएम खन्ना एवं अधिकारी / कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Post a Comment