चंडीगढ़, 07 अप्रैल, 2017: धु्रव सितवाला, तीसरे एशियन बिलियर्ड्स गोल्ड के एक मजबूत दावेदार हैं जो कि चंडीगढ़ में होटल हायत रीजेंसी में 8 से 14 अप्रैल तक आयोजित की गई है। ध्रुव ने 2015 और 2016 में भी इस खिताब को जीता है। भारत द्वारा टूर्नामेंट में मजबूत खिलाडिय़ों को उतारा गया है और सभी को उम्मीद है कि ध्रुव इस दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएंगे।
पंजाब बिलियर्ड एंड स्नूकर एसोसिएश
न (पीबीएसए) द्वारा प्रतिष्ठित ओएनजीसी 16वीं एशियन बिलियर्ड्स, 18वीं अंडर-21 एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप और प्रथम लेडीज एशियन स्नूकर चैपियनशिप का आयोजन 8 से 14 अप्रैल तक किया जा रहा है। पीबीएसए द्वारा चैम्पियनशिप का आयोजन एशियन कॉन्फैडरेशन ऑफ बिलियर्ड स्पोट्र्स (एसीबीएस) और बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फैडरेशन ऑफ इंडिया (बीएसएफआई) के मार्गदर्शन में किया गया है। चैम्पियनशिप की कुल पुरस्कार राशि करीब 11 लाख रुपए है।
न (पीबीएसए) द्वारा प्रतिष्ठित ओएनजीसी 16वीं एशियन बिलियर्ड्स, 18वीं अंडर-21 एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप और प्रथम लेडीज एशियन स्नूकर चैपियनशिप का आयोजन 8 से 14 अप्रैल तक किया जा रहा है। पीबीएसए द्वारा चैम्पियनशिप का आयोजन एशियन कॉन्फैडरेशन ऑफ बिलियर्ड स्पोट्र्स (एसीबीएस) और बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फैडरेशन ऑफ इंडिया (बीएसएफआई) के मार्गदर्शन में किया गया है। चैम्पियनशिप की कुल पुरस्कार राशि करीब 11 लाख रुपए है।
इस संबंध में और जानकारी देते हुए श्री डी.एस.बैंस, सेवानिवृत आईएएस, अध्यक्ष, पीबीएसए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने माने खिलाड़ी 15 देशों से इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं और क्षेत्र के लोगों को विश्वस्तरीय प्रतिभा को शानदार खेल दिखाने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस मुकाबले में उतरने वाले अन्य प्रमुख खिलाडिय़ों में पंकज आड़वानी, सौरभ कोठारी, सिद्धार्थ पारिख, बालाचंद्रण भास्कर, बृजेश दामानी, दवाज हरिया, रूपेश शाह और आलोक कुमार शामिल है। वहीं अन्य देशों से भी खिलाड़ी अपना खेल दिखाएंगे जिनमें शामिल हैं: जर्काता कुरिनयावान एवं मारलेंडो शिमोबिंग (इंडोनेशिया), ने थावे अू, मिन सितु तुन, एवं चित को की (म्यांमार), हवांग चुल्हो (साउथ कोरिया), प्रापुत चेतानासाकुन, थ्वाट सुजारितीथुराकन एवं सूर्या स्वानसिंह (थाईलैंड) शामिल हैं।
चैम्पियनशिप के प्रारूप के बारे में बात करते हुए श्री आलोक कुमार, महासचिव, पीबीएसए ने कहा कि खिलाड़ी अपने अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ओएनजीसी एशियन स्नूकर अंडर 21 चैम्पियनिशप फस्र्ट राउंड, राउंड रॉबिन और लॉस्ट 16 राउंड में बेस्ट ऑफ 7 फ्रेम्स होंगे। क्वाटर और सेमिफाइनल्स में बेस्ट ऑफ 9 फ्रेम होंगे और फाइनल में बेस्ट ऑफ 11 फ्रेम एक सेशन में 30 मिनट के ब्रेक के साथ खेले जाएंगे। चैम्पियनशिप के मैच खास तौर पर आयात किए गए टेबल्स पर होंगे और अंतरराष्ट्रीय रैफरी, भारतीय रैफरीज के साथ मैचों को जज करेंगे।
उन्होंने कहा कि एशियन स्नकूर अंडर 21 के तहत भारतीय चुनौती का नेतृत्व भारतीय जूनियर नंबर वन आशुतोष पाधे करेंगे। वहीं बीते साल के कांस्य पदक विजेता इशप्रीत सिंह चड्डा, हृतिक जैन, श्रीकृष्णा सूर्यानारायाणन, दग्विजय कादियान, स्सर्श फेरवानी, सन्नी ए, हुसैन खान शामिल हैं।
वहीं अन्य देशों के खिलाडिय़ों में: युआन सिजुन, झांग जियानकंग, लोऊ होंगहो, फैन झेनगई, (चीन), मिंग वा मैन, युन फुंग टैम, अका वाई च्यूंग (हांगकांग), सैय्यद एबोयूरियन, केशिन कैमिहाशी (जापान), मुखमेद करीमबेरदी युलू (किर्गिस्तान), अयूंग फायो, जिन मिन हुआन (म्यांमार), हैरिस ताहिर, मोहम्मद रफीक और मोहम्मद नसीम अख्तर (पाकिस्तान), जैफरी रोडा, बासिल अल्शज्जर (फिलीपींस), सुहैल मिसरी, अयूमन एल अमीरी (साऊदी अरेबिया), अब्îुलकरीम मकसूद, यासान अल हब्बाद (सीरिया), पॉन्गसैक चॉनगजियारक, नारंगदात ताकानतोंग एवं तवान पूलटॉग (थाईलैंड) शामिल हैं।
إرسال تعليق