चण्डीगढ़, 24 अप्रैल - हरियाणा सरकार ने जिला गुरुग्राम के नये पुलिस थानों की अधिसूचना जारी कर दी है।
    इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए गृह विभाग के  प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम के थाना न्यू कालोनी के अन्तर्गत न्यू कालोनी, सुभाष नगर, कृष्णा कालोनी, रत्न गार्डन, शिवपुरी, दयाल कालोनी, विजय पार्क, पालिका बाजार, ओल्ड  रेलवे रोड, अर्जुन नगर, राम नगर, नई बस्ती, मदनपुरी की गली नम्बर 1-10, सैक्टर 7, बलदेव नगर, मनोहर नगर, वीर नगर, फिरोज गांधी कालोनी-1 और मदनपूरी की गली नम्बर 11, 12 व 13 शामिल हैं।
    उन्होंने बताया कि थाना शिवाजी नगर के अन्तर्गत लघु सचिवालय, कोर्ट कॉम्प्लैक्स, अनाज मंडी, सब्जी मण्डी, प्रेम नगर बड़ा बाजार, जेल कॉम्प्लैक्स, शिवाजी नगर, ओम नगर, शांति नगर, राजनगर, विकास सदन, एससीईआरटी, वन विभाग तथा एनएच-8, राजीव चौंक से आनाज मंडी, शक्ति नगर, चार-आठ मरला, लक्ष्मी गार्डन, हीरा नगर, गांधी नगर, शिवाजी पार्क, अमर कालोनी और शिवनगर शामिल हैं।
    इसी प्रकार, थाना सैक्टर 14, गुरुग्राम के अन्तर्गत राजीव नगर, ओल्ड डीएलएफ, एमजी रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, प्रेम नगर, सैक्टर 12, माता रोड, संजय ग्राम, सैक्टर 14, आदर्श नगर, सैक्टर 12 वैस्ट, आचार्यपुरी, गंगा विहार, मियां वाली कालोनी, लाजपत नगर और संजय कालोनी शामिल हैं।
    उन्होंने बताया कि थाना सैक्टर 9-ए, गुरुग्राम के अन्तर्गत सैक्टर 4, लक्ष्मण विहार, बसई गांव, देवी लाल नगर, फिरोजगांधी कालोनी, सूर्य विहार, भवानी एनक्लेब, हरिजन कालोनी बसई, देव नगर, रविनगर और हाउसिंग बोर्ड सैक्टर 7 एक्सटेंशन शामिल है।
    प्रवक्ता ने बताया कि थाना बजघेड़ा के अन्तर्गत न्यू पालम विहार, फेस 1, 2 तथा 3, साहिब कुंज, साईं कुज, गंगा विहार, शंकर विहार, सराय अलावर्दी गांव, बजघेड़ा गांव, सैक्टर 109, सैक्टर 111, सैक्टर 110 और सैक्टर 112, रिहायशी इलाका दिल्ली बार्डर, नजबगढ़ रोड, निहाल कालोनी, राजेन्द्रा पार्क रोड, सी-1 तथा सी-2, पार्क व्यू रैजीडेंस, गुप्ता कालोनी, पालम विहार ब्लाक ए से ब्लाक एफ तक, सेलिब्रेटी होम तथा सेलिब्रिटी सूट शामिल हैं।
    उन्होंने बताया कि थाना सैक्टर 50, गुरुग्राम के अन्र्तगत सैक्टर 46, सैक्टर 49, सैक्टर 50, सैक्टर 51, घसोला और समसपुर शामिल हैं। इसी प्रकार, थाना सैक्टर 53, गुरुग्राम के अन्तर्गत सैक्टर 52, सैक्टर 52ए, सैक्टर 53, वजीराबाद गांव और सैक्टर 54 शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि थाना शहरी सोहना के अन्तर्गत शहर सोहना, मोहम्मदपुर गुर्जर, सोहना ढाणी, खाइका, बालूदा, लाखूवास, रायपुर, ढाणी रामसरूप और सांप की नंगली क्षेत्र शामिल हैंं। प्रवक्ता ने बताया कि थाना सैक्टर 37, गुरुग्राम के अन्तर्गत खांडसा, हरिनगर, मोहम्मदपुर झाड़सा, सैक्टर 37, नरसिंहपुर, सीही और सिकंदरपुर शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि थाना औद्योगिक सैक्टर 7, मानेसर के अन्तर्गत मानेसर के सैक्टर 3, सैक्टर 3ए, सैक्टर 4, सैक्टर 5, सैक्टर 6, सैक्टर 7, सैक्टर 8, खोह गांव, कासन गांव, बांस कुशला गांव, बांस हरिया गांव, ठांणा गांव और नये विकासशील आईएमटी सैक्टर मानेसर क्षेत्र शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post