मोहाली

वुमेन पॉवर सोसाइटी सोमवार को द्वारा 11 फेज अम्ब साहिब कालोनी मोहाली में आर्ट एन्ड क्राफ्ट का उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमे कच्ची बस्ती में रहने वाली गरीब बच्चियों को आर्ट एन्ड क्राफ्ट के द्वारा बैग,परदे, कुशन,मैट, पिल्लो इत्यादि बनाना सिखाया जाएगा। 
इस कार्यक्रम का उद्धघाटन सरपंच बलकार सिंह भांगु और समाज सेवी व सोशल हेल्प ग्रुप के सक्रिय सदस्य श्री अमरीक सिंह ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ने बताया कि इस मौके पर संस्था सदस्य  उषा गुप्ता व समाज सेवी चंदर मोहन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post