चंडीगढ़ 21 अप्रैल 2017 :
 सफलता की रह पर हर कदम बहुत सोच समझ कर रखने वाली बब्बी ग्रेवाल की कलेक्शन सामान्य सामान से असमान्य कपड़े बनाना है | आज के ज़माने में हर कोई अपने आप को भीड़ से अलग दिखाने में हर मुमकिन कोशिश करता है| बब्बी विभिन्न तरह के मटेरियल को  इतने अच्छे व् खूबसूरत तरीके से प्रयोग करती हैं कि जब भी आप इन के स्टोर में जायेंगे आप वहां से ख़ाली हाथ वापिस आ ही नहीं सकते इन के स्टोर में आप को अपनी पसंद के हर तरह के ऑउटफिट्स मिलेंगे.
पिछले 27 सालों से बब्बी इस फैशन इंडस्ट्री में हैं | उन्होंने अपना ये ब्रांड बॉबीज़ 1997  में सेक्टर 17 से  शुरू किया था| उस के बाद सेक्टर 8, नई दिल्ली और फिर उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा |  उन्होंने कपड़े सिर्फ अपने इलाके की स्त्रियों के लिए नहीं बनाये बल्कि कुछ अदाकाराओं जैसे नीरू बाजवा, टीना देओल जो कि बॉबी देओल की पत्नी हैं, सुप्रिया पाठक, डॉली गुलेरीआ व् सरगुन मेहता के लिए भी डिज़ाइन किये हैं | आज चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में उन्होंने अपने नए स्टोर का उद्धघाटन किया और इस मौके पर उनका साथ दिया हमारी पंजाबी इंडस्ट्री की मॉडल व् अदाकारा पूनम सूद व् अदाकार करतार चीमा ने  | मोनीटा भारद्वाज ने बॉबीज़ का इंटीरिअर को डिज़ाइन किया है | बॉबीज़ में हमें आधुनिक नहीं बल्कि परम्परागत सुसज्जित कपडे व एसेसरीज़ ज़्यादा मिलेगी | ब्राइडल वियर की भारी मात्रा में ड्रेसेज़ इस स्टोर में उपलब्ध हैं जिसमें लहंगा, सूट, साड़ी, गाउन इत्यादि आक्रषण का केंद्र हैं |
डिज़ाइनर बाबी ने बताया कि हम एक बहुत प्रतिस्पर्धात्मक उद्योग में काम कर रहे हैं और आप को अपने आप को साबित करने के लिए अपने ग्राहक को खुश रखना ही पड़ेगा. और अंत में नतीजा ही काम आता है",| उन्होंने आगे कहा, "कई बार औरत होना भी बिज़नेस के लिए अच्छा साबित होता है. क्योंकि कुछ लोग स्त्रियों को अच्छी तरह से जवाब देते हैं. आजकल की मार्किट में स्त्रियों को कम आंकने के बजाये लोगों की पसंद की ज्यादा पूछ है. बस आप में काम करने का उत्साह होना चाहिए. अगर आप हर एक रुकावट को कुछ नया सिखने का अवसर समझेंगे फिर आप अपने पास बहुत कुछ पाएंगे. अगर आप में अपने काम को लेकर एक जूनून है न फिर आप को आगे बढ़ने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती".
अदाकारा पूनम सूद ने बताया, "जब भी में बब्बी ग्रेवाल की स्टोर पर जाती हूँ मुझे इतना सकारात्मक ट्रीटमेंट मिलता है कि वो आप को इतना आरामदायक महसूस करवाती हैं कि में बिना कुछ ख़रीदे वापिस आ ही नहीं पाती हूँ. और आज का ये अवसर में अपने हाथ से कैसे जाने देती जब उन की नए स्टोर की ओपनिंग है"|

Post a Comment

أحدث أقدم