एक्सप्लोअर्थ द्वारा रियल-टाईम एडवेंचर मोटरसाईकल प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
17 मई, 2017, चंडीगढ़: ट्रायंफ मोटरसाईकल्स भारत में एडवेंचर मोटरसाईकल सेगमेंट में 750 मोटरसाईकल बेच कर लीडर बन गया है। इस ब्रांड ने सावधानीपूर्वक विकसित किए गए राईडर प्रशिक्षण प्रोग्राम्स के द्वारा राईडिंग स्किल्स के विकास में निवेश किया है। पिछले साल विभिन्न शहरों में टाईगर ट्रेनिंग एकेडमी की अपार सफलता के बाद ट्रायंफ मोटरसाईकल्स ने एडवेंचर बाईकिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए ट्रैक के नियंत्रित सेट-अप के बाहर रियल टाईम प्रशिक्षण सत्र प्रदान करने का निर्णय लिया। ट्रायंफ टाईगर ट्रेल्स प्रतिभागियों को एडवेंचर बाईकिंग की कला सिखाती है और उन्हें अपनी राईडिंग स्किल्स का विकास करके किसी भी परिस्थिति में राईड करने के लिए तैयार करती है।
ट्रायंफ टाईगर ट्रेल्स को राईडर्स को हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत मार्गों का आभास देने के लिए तैयार किया गया है। यह ट्रेल मशोबरा से प्रारंभ होती है और नरकंडा की वादियों से होते हुए जलोरी पास के चुनौतीपूर्ण मार्ग, खूबसूरत कुल्लू वादी और मनाली की ओर जाती है। राईडर्स को यहां न केवल रियल एडवेचर राईडिंग का अनुभव मिलेगा, बल्कि वो पहाड़ों की स्वच्छ हवा में खुद को तरोताजा भी कर सकेंगे।
चार दिवसीय कार्यक्रम के बारे में, श्री विमल सुंबली, मैनेजिंग डायरेक्टर, ट्रायंफ मोटरसाईकल्स इंडिया ने कहा, ‘‘ट्रायंफ टाईगर भारत में एडवेंचर राईडिंग की श्रेणी तथा संस्कृति के निर्माण में सबसे आगे है। यह इस समय इस तेजी से बढ़ते सेगमेंट में मार्केट लीडर है। हमारे ग्राहक न केवल ट्रायंफ टाईगर के मालिक हैं, बल्कि वो एक्टिव राईडर्स हैं, जो बहुत ज्यादा यात्रा भी करते हैं और अपने टाईगर्स का सर्वश्रेष्ठ प्रयोग करने के तरीके भी जानना चाहते हैं। यह प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का विचार वहां से शुरुआत करने के लिए आया, जहां पर टाईगर ट्रेनिंग एकेडेमी से समापन किया था। इसके माध्यम से हम भारत में सुरक्षित राईडिंग की संस्कृति का प्रसार करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएंगे।’
ट्रायंफप्रेमी और सरकार 3, काई पो चे तथा सुल्तान के अभिनेता, अमित सध मानते हैं कि यह राईड उन्हें अपने व्यस्त जीवन से सुकून के पल प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुंबई में नियमित तौर पर टाईगर चलाता हूं, लेकिन इसे चलाने का सबसे अच्छा अनुभव तब मिलेगा, जब इसे उन मार्गों पर चलाया जाए, जिनके लिए यह बनी है। मैं इस प्रशिक्षण से जुड़कर काफी उत्साहित हूं, केवल इसलिए नहीं कि इससे मेरी राईडिंग बेहतर बनेगी, बल्कि इसलिए कि यह मुझे खूबसूरत दृश्यों के बीच सुकून के क्षण प्रदान करेगी।’
ट्रायंफ के एडवेंचर सेगमेंट के पोर्टफोलियो में 5 माडल- टाईगर 800 एक्सआर, एक्सआरएक्स, एक्ससीएक्स, एक्ससीए तथा टाईगर एक्सप्लोरर एक्ससी हैं। कई राईडर केंद्रित तकनीक जैसे ट्रायंफ ट्रैक्षन कंट्रोल का स्टैंडर्ड फिटमेंट और स्विचेबल एबीएस के साथ टाईगर सीरीज में लम्बी से लम्बी यात्रा के दौरान इसकी श्रेष्ठ हैंडलिंग के द्वारा कम्फर्ट और आराम बढ़ाने के लिए अतुलनीय उपकरण हैं।
Post a Comment