एसपी कैथल को निष्पक्ष जांच के निर्देश, पढाई का भी करेंगे प्रबंध
: कैथल के प्यौदा गांव के घटनाक्रम पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने लिया संज्ञान
: महिला एवं बाल विकास की अधिकारी भेजी मौके पर, परिजनों से की मुलाकात
चंडीगढ। महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन द्वारा कैथल के गांव प्यौदा की पीडिता को पुन: स्कूल भेजने का आग्रह परिजनों द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। वीरवार बाद दोपहर मंत्री कविता जैन के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास कैथल के अधिकारी पीडिता के घर पहुंचे तथा मंत्री की मंशा से अवगत कराया। इससे पूर्व पीडिता को स्कूल भेजे जाने पर असमंजस परिजनों ने हामी भरी। अब पीडिता के पुन: शिक्षा ग्रहण करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
गौरतलब है कि कैथल जिले की तितरम चौकी के तहत आने वाले गांव प्यौदा की एक नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म किए जाने तथा पुलिस द्वारा बदसलूकी किए जाने बाबत पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका के मद्देनजर सरकार ने करनाल रेंज आईजी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। वीरवार सुबह मामले पर संज्ञान लेते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कैथल पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह से फोन पर बात की तथा पूरे मामले की जानकारी लेते हुए निष्पक्ष जांच किए जाने तथा पीडिता को उचित सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। इसके बाद नाबालिग द्वारा स्कूल नहीं जाने पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणू पसरीचा एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी के विजय कुमार को पीडिता के घर भेजा। अधिकारियों द्वारा पीडिता के परिजनों से बातचीत करते हुए मंत्री कविता जैन की मंशा से अवगत कराया गया कि बेटी की पढाई का प्रबंध सरकार करेगी तथा उसे किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। कुछ देर की चर्चा के बाद परिजनों ने मंत्री के आग्रह को स्वीकार करते हुए हामी भरी कि वह अपनी बेटी को अवश्य स्कूल भेजेंगे। वहीं मंत्री कविता जैन ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लडकी व उसके परिजनों को पूरी सुरक्षा तथा भयमुक्त वातावरण मुहैया कराएं, ताकि लडकी अपनी आगे की शिक्षा तथा कानूनी लडाई को सही तरीके से आगे बढा सके।
Post a Comment