'लोगों को प्रकृति से जोड़े' कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों का सबको साथ लेने का किया आह्वान, ग्राम देवता की स्वच्छता से आरम्भ करें अभियान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यशाला में धनखड़ ने किया जनप्रतिनिधियों को प्रेरित

पंचकुला। हरियाणा के पंचायत विकास एवं कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने कहा कि ये देश का सौभाग्य है इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतमाता को दुनिया में सबसे स्वच्छ और  सुन्दर बनाना चाहते हैं । इस पुनीत कार्य में हर देशवासी को सहयोग करेगा तो यह आसानी से हो सकता है।  पांच जून को पर्यावरण दिवस पर हरियाणा में चलाए जाने वाले अभियान के सिलसिले में आयोजित कार्यशाला ' लोगों को प्रकृति से जोड़ें' में अपने संबोधन में पंचायत मंत्री ओ पी धनखड़ ने आह्वान किया कि हर गांव और शहर में सफाई का अभियान ग्राम देवता/खेड़ा से करें। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यशाला में  धनखड़ ने कहा कि हम सब आस्थावान लोग हैं और हम अपने पूजनीय स्थलों से इस अभियान की शुरुआत करके अपने पूरे गांव और शहर को स्वच्छ बनाएं। धनखड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री हरियाणा में बेटी बचाने का आह्वान करने के लिए आये। अब पी एम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पर्यावरण दिवस पर प्रदेश को स्वच्छ बनाने को कहा है। हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने गांव और शहर को साफ बनाकर इसके लिए निरन्तरता बनाएं । उन्होंने इसे मिशन के रूप में स्वीकारने के साथ इस अभियान में हर धार्मिक, सामाजिक, स्वयंसेवी संस्थाओं, मार्किट के संगठनो को भी साथ जोड़ें और अपने गांव और शहर को निरन्तर साफ बनाएं रखें। 
उन्होंने कहा कि आज महाग्राम योजना में शामिल 125 गांवों के सरपंच और नगरपालिकाओं, परिषदों के प्रतिनिधि ही नहीं बल्कि हर गांव सरपंच इस अभियान को चलाएं। स्वच्छता अभियान की होड़ होनी चाहिए और स्चच्छता में आगे होंगे उन्हें प्रतियोगिता के पुरुस्कार दिए जायँगे। 
वंदे मातरम गीत के शब्दों की व्याख्या करते हुए पंचायत मंत्री ओ पी धनखड़ ने कहा कि एक एक शब्द भारतमाता की सुंदरता को बताता है। उन्होंने याद दिलाया कि जब राकेश शर्मा अंतरिक्ष में गये तो तब की प्रधानमंत्री ने पूछा था कि भारत कैसा दिखाई देता है, तब राकेश शर्मा ने कहा था कि सारे जहां से अच्छा। उन्होंने कहा कि आज भारत नीचे से भी स्वच्छ बनाना है और भारतमाता दुनिया में सबसे सुंदर दिखे। 
उन्होंने कहा कि लोकगीतों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है,इसलिए गायकों की स्वच्छता के गीत भी बनाने और गाने चाहिए।
कृषि अवशेषों को जलाए जाने आहत कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने कहा कि धरती हमारी हैं। हम माँ की पूजा करते हैं। धरती हमारी माँ हमे अन्न देती है। यदि हम अवशेषों को जलाते हैं तो एक तरह से माँ के गर्भ में आग लगाते हैं जो बड़ा पाप है। उन्होंने कहा कि इसी से बहुत सारे हमारे मित्र जीवांश जल जाते हैं । उन्होंने कहा कि केवल एक जुताई को बचाने के लिए जो किसान अवशेष जलाते हैं वे पर्यावरण के साथ अपने खेत, परिवार और अपनी माँ के हानि पैदा करते हैं। 
पंचायत मंत्री ओ पी धनखड़ ने कहा कि आज ग्रामीण हरियाणा 30 जून तक खुले से शौच मुक्त हो जायेगा। यह सराहनीय कार्य है। इसी प्रकार शहर भी 25 सितम्बर तक ओ डी एफ हो जाएंगे। धनखड़ ने कहा कि इस काम में सहयोग करने वालों ने सराहनीय कार्य किया है। 
स्वच्छ हरियाणा अभियान को सफल बनाने के लिए धनखड़ सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post