चण्डीगढ़। शिवसेना पंजाब (चण्डीगढ़) ने चण्डीगढ़ ने चण्डीगढ़ प्रशासन एवं नगर निगम में अर्से से खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की है ताकि स्थनीययुवाओं को रोजगार मिल सके। संगठन की चण्डीगढ़ इकाई के महासचिव परमजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में उक्त मुद्दे पर चर्चा करते हुए निर्णय लियागया कि इस बाबत जल्द ही चण्डीगढ़ के गृह सचिव से मिल कर उनके समक्ष इस मांग को रखेंगे। इस बैठक में शिवसेना पंजाब (चण्डीगढ़) के अन्य पदाधिकारी वी.के. राव, मुकेश कागड़ा, विनोद गहलोत, शाहपुर कॉलोनी के अध्यक्ष अमित, सै. 38 इकाई अध्यक्ष रोमी, विशाल कागडा आदि भी बैठक में मौजूद रहे।
प्रशासन एवं नगर निगम में अर्से से खाली पदों को जल्द भरने की मांग की
खबरें ऑनलाइन
0
Comments
Post a Comment