चंडीगढ़, जून 2 : आज चंडीगढ में निसान इंडिया ने कई इंटेलिजेंट विषेशताओं व स्पोर्टी इन्हेंसमेंट्स के साथ नई माईक्रा लॉन्च की। नई ‘इंटेलिजेंट एवं स्पोर्टी’ माईक्रा 6.02 रु. एक्सशोरूम, चंडीगढ़ के शुरुआती मूल्य पर उपलब्ध होगी।
निसान माईक्रा भारत में अपने यूरोपियन स्टाईल और ड्राईविंग कम्फर्ट के लिए मशहूर है। यह अब विष्व की अग्रणी विषेशताओं, जैसे ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाईपर तथा ‘लीड मी टू कार’ के साथ आ रही है। नई माईक्रा में ये नई विषेशताएं कार के इंटेलिजेंट एवं प्रीमियम आकर्शण को बढ़ाएंगी, जो माईक्रा के ग्राहकों को बेहतरीन ड्राईविंग कम्फर्ट तथा आत्मविष्वास प्रदान करेंगी।
नई माईक्रा के इंटीरियर में कार के स्पोर्टी पक्ष का आकर्षण बढ़ गया है। इसमें आकर्शक नई यूरोपियन ब्लैक थीम के साथ बेहतर प्यानो ब्लैक फिनिश दी गई है, जो सीटों, डैशबोर्ड और आर्मरेस्ट पर ऑरेंज एक्सेंट्स के साथ बहुत खूबसूरत लगती है। नई माईक्रा का परिवेश यात्रियों के मूड को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। इस कार में ब्लूटूथ के साथ 2-डिन ऑडियो सिस्टम एक स्टैंडर्ड विषेशता है तथा साथ ही कई अन्य फीचर्स जैसे स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पुश स्टॉप स्टार्ट तथा आई-की भी हैं।
संजय गुप्ता, वाईस प्रेसिडेंट - मार्केटिंग, निसान मोटर इंडिया प्रा. लि. ने कहा, ‘‘नई माईक्रा में जापानी टेक्नॉलॉजी और यूरोपियन स्टाईलिंग का समावेश है, जिसके चलते यह सबसे आकर्शक मूल्य में सर्वश्रेश्ठ प्रीमियम अर्बन हैचबैक है। ये नई विषेशताएं माईक्रा के विज़्युअल आकर्शण और सुविधा को बढ़ाते हुए ड्राईविंग का षानदार अनुभव प्रदान करती हैं। नई माईक्रा में हमारे ग्राहकों को ड्राईविंग का जबरदस्त अनुभव तथा उत्साह मिलेगा।’’
नई माईक्रा दो पॉवरट्रेंस के विकल्प में उपलब्ध होगी। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, एक्स-ट्रोनिक सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन, 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। निसान माईक्रा का प्रमुख आकर्शण विष्वविख्यात निसान एक्स-ट्रोनिक सीवीटी है, जो पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिषन के मुकाबले ज्यादा माईलेज तथा अधिक स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। एआरएआई टेस्ट परिस्थितियों में इसका डीजल वैरिएंट 23.08 किमी./ली. का माईलेज तथा एक्स-ट्रोनिक सीवीटी ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.34 किमी./ली. का माईलेज देगा।
इसके अलावा निसान ने हाल ही में श्रेणी के सर्वश्रेश्ठ एक्सटेंडेड वॉरंटी प्रोग्राम की घोषणा की, जो ग्राहकों को बेहतर आफ्टरसेल्स सर्विस और स्वामित्व का सुगम अनुभव प्रदान करेगा। नई निसान माईक्रा के मालिक हाल ही में लॉन्च किया गया 3 साल के लिए/ 50,000 किमी. के लिए (जो भी पहले हो) एक्सटेंडेड वॉरंटी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं।
माईक्रा रेंज सात एक्सटीरियर रंगों में उपलब्ध है, जिनमें ब्रिक रेड, टुर्कोईज़ ब्लू, ब्लेड सिल्वर, ओनिक्स ब्लैक, नाईटषेड, स्टॉर्म व्हाईट तथा सनशाईन ऑरेंज शामिल हैं। नई निसान माईक्रा के वैरिएंट्स के मूल्य काफी प्रतिस्पर्धी रखे गए हैं। यह बाजार में उपलब्ध सबसे अधिक फायदेमंद प्रीमियम हैच है। माईक्रा एक्टिव मॉडल, जिसमें पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन के विकल्प हैं, में नए स्पोर्टी बंपर के साथ बदलाव किए गए हैं और ब्लूटूथ तथा ऑडियो कंट्रोल्स के साथ नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
Post a Comment