मोहाली, 6 जून, 2017: वर्चुअस रिटेल साउथ एशिया (वीआरएसए) द्वारा हाल ही में अधिगृहीत दि नॉर्थ कंट्री माल, मोहाली नेविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने ग्राहकों को 500 से अधिक पौधों का वितरण किया। माल की टीम ने पंजाब प्रदूषणनियंत्रण बोर्ड के सहयोग से शहर के स्वयंसेवकों के साथ मिल कर 20 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैले अपने परिसर में वृक्षारोपणअभियान चलाया। अभियान में तीन बातों पर अधिक जोर दिया गया- रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल, अर्थात पर्यावरण की सुरक्षाके लिए वस्तुओं का कम से कम प्रयोग करो, दोबारा इस्तेमाल करो और पुरानी चीजों को पुन: प्रयोग में लाने लायक बनाओ।
इस अवसर को और भी दिलचस्प बनाने के लिए बच्चों की एक चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। बच्चों ने पर्यावरणपर अपने विचार और सपने व्यक्त करते हुए तरह-तरह के नारे, कार्ड, बैनर और चित्र आदि बना कर प्रस्तुत किये।
नॉर्थ कंट्री माल मोहाली, पंजाब के सबसे बड़े माल्स में से एक है जो राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर करीब 22 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआहै। इसे संचालित करने वाली नयी कंपनी वर्चुअस रिटेल साउथ एशिया (वीआरएसए) भारत का एकमात्र सांस्थानिक व्यवस्थावाला रिटेल प्लेटफार्म है जो देश भर में अनेक बड़े लाइफस्टाइल केंद्रों का संचालन कर रहा है। इसके अन्य बड़े कें द्र वीआर सूरत,वीआर बेंगलुरु और वीआर चेन्नई हैं।
Post a Comment