ईद-उल-फितर के अवसर पर शहरवासियों को दी बधाई

खुर्शीद अली ने बताया कि ईद उल फितर के मौके पर उनकी संस्था ने गरीब बच्चों को कपड़े व मिठाईयां भी वितरित किये | उनकामानना है कि जिस प्रकार से उनके बच्चे अच्छे कपड़े पहनते हैं उसी प्रकार से गरीब बच्चे भी नए नए कपड़ो में सजे हुए दिखाई दें | उन्होंने कहा कि हर एक सक्षम व्यक्ति को अपनी कमाई का ढाई प्रतिशत प्रत्येक माह निकालना चाहिए और जब भी कोई त्यौहारदिवाली, दशहरा होली ईद आदि आये तो उसे गरीब बच्चो के लिए खर्च करने चाहिए ताकि ऐसे मौके पर भगवान, अल्लाह वाहेगुरु सबखुश होते हैं और इन गरीब बच्चो की दुआएं मिलती है
Post a Comment