अगर अमरनाथ यात्रा पर आंच भी आई तो जम्मू-कश्मीर सरकार की इंट से इंट बजा दूंगा व खुद संभालूँगा कश्मीर में मोर्चा
चंडीगढ़-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य आज सेक्टर-21 में पहुंचे यहाँ पहुँचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया l वीरेश शांडिल्य ने सेक्टर-21 में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया व अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीरी आतंकियों को खुली चुनौती दे डाली और शांडिल्य ने कहा अगर अबकी बार अमरनाथ यात्रा पर कोई आंच आई या यात्रा व शिवभक्तों पर कोई हमला हुआ तो कश्मीर की मस्जिदे सुरक्षित नहीं रहेगी और एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख़्त जम्मू-कश्मीर सरकार की ईंट से इंट बजा देगा l उन्होंने कहा अगर अबकी बार 24 घंटे के लिए भी यात्रा बाधित हुई तो इसके परिणाम जम्मू-कश्मीर सरकार को भुगतने पड़ेंगे l शांडिल्य ने कहा अगर पत्थरबाजों ने अमरनाथ यात्रा व शिवभक्तों को निशाना बनाया तो उनसे लड़ने के लिए भी रणनीति तैयार हो चुकी है और अबकी बार उनके पत्थरों का जवाब ईंट से दिया जाएगा l शांडिल्य ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो अमरनाथ यात्रा में वह खुद मोर्चा संभालेंगे l शांडिल्य ने देश के 25 करोड़ मुसलमानों से अमरनाथ यात्रा की सेवा के लिए आगे आने की अपील की और कहा मुस्लिम समुदाय आगे आकर साबित करें की वह पहले हिन्दुस्तानी है l शांडिल्य ने कहा जब हज यात्रा पर 100 करोड़ हिन्दू साथ होता है तो अमरनाथ यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय पीछे क्यों हट जाता है l शांडिल्य ने कहा अगर अमरनाथ यात्रा पर हमला हुआ तो पीएम मोदी महबूबा मुफ़्ती को बर्खास्त करें व राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए l शांडिल्य ने कहा कि अमरनाथ यात्रा पर बुरी नजर डालने वालों की केन्द सरकार देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें और 100 करोड़ हिन्दुओ को अब मुह तोड़ जवाब देना होगा और यात्रा में खलल डालने वालो को देखते ही गोली मारने के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को आदेश देने होंगे ।
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा हाल ही में हुर्रियत नेताओं के घरो से एनआईए द्वारा मारे गये छापे के दौरान लश्कर-ए-तैयबा व हिजबुल Iके लैटरहेड मिले है उन्होंने कहा इसके बाद हुर्रियत नेता अली शाह गिलानी,यासीन मालिक,मीरवाईज व तमाम अलगाववादी नेताओं को एनआईए 26/11 धमाके के मामले में 120-बी के तहत बिना किसी कारवाई के गिरफ्तार करें व इन्हें तिहाड़ जेल में बंद करें l शांडिल्य ने कहा कश्मीर की अमन व शांति भंग करने में अलगावादियों का मुख्य हाथ है l शांडिल्य ने कहा मोदी सरकार हुर्रियत नेताओं के पासपोर्ट जब्त करें व हुर्रियत नेताओं को दी जा रही तमाम सुविधाएं बंद हो व इन तथाकथित नेताओं से सुरक्षा वापिस ली जाए l इस मौके पर राममेहर शर्मा,रविकांत शर्मा,संजीव सेठ,आदिश जैन आदि मौजूद थे l
Post a Comment