चंडीगढ़ प्रवेश फरण्ड
इंसान की ज़िंदगी मे संस्कार और संस्कृति का बहुत महत्व होता है जिससे हर इंसान कि पहचान होती है।किसी भी कल्चर को अपनी पहचान बताने की आवश्यकता नही होती उसकी पहचान होती है उसके पहनावे से, उसके रीति रिवाजों से और उसके त्योहारो से। आज से सैंकड़ो सालो से चलते आ रहे कल्चर को जिसने आज भी हर इंसान के दिल मे एक खास जगह बनाकर रखी है उसी कल्चर को एक नई रूपरेखा एक नए रंग ढंग के साथ आपके बीच लेकर आ रहे है ," हैरिटेज यूनिकली योर्स" पंजाबी जुत्ती की ऐसा विशाल संग्रह जैसा अपने पहले कभी न देख हो।
हैरिटेज यूनिकली योर्स" हर छोटे बड़े , बच्चे बुजुर्ग और लड़की लड़को की पसंद और नए दौर की खूबियों को ध्यान में रखकर बनाई गई है येही नही हर जुत्ती अपने आप मे एक नई पहचान है और इस कलाकारी को पहचान दी है तीन सहेलियों ने जिनके नाम है,
किट्टू रंधावा, विनीत चीमा और सिमु ढिल्लों ने इन जुत्तीयो की खासियत ये है कि नए ढंग और तकनीक से तैयार ये जुत्तीया अपने आप मे अपने कल्चर को दर्शाती है।हाथ की कलाकारी के साथ हाइली इम्पोर्टेड लेदर से बनी ये जुत्तिया पुराने कल्चर को आज के समय के साथ जोड़ती है इसी के साथ एक खास बात ये भी है कि पुरुषो के लिए बनाई गई जुतिया पाकिस्तानी खूसास के ढंग की बनाई गई है ताकि पुरुषो में जो इनको लेकर नकारात्मक सोच है वो दूर हो और पुरुषों में भी इस प्रकार की जुत्तिया स्टाइल आइकॉन बन सके।
हैरिटेज यूनिकली योर्स" जुत्तिया बनाने वाले वादे के सत्ये दावा भी करते है के खरीदारों के लिए ये जुतिया उनकी ज़िंदगी और स्टाइल का एक अभिन्न अंग बन जाएगी और इस कार्निवाल के बाद लोगो मे इस तरह के कार्निवाल्स के लिए उत्सुकता बढ़ेगी
Post a Comment