मोरीशास और थाईलैंड में होगा सेमी फ़िनाले, विनर करेगा युएसए में भारत का प्रतिनिधित्व
चंडीगढ़ : आज भी कई ऐसे है युवा है जिन्हें अपने सपनों के पंखो से फ़ैशन के आसमान में उड़ान भरने का मौक़ा नहीं मिल पाया है । ऐसे ही युवाओं को प्लेटफ़ॉर्म देते हुए ग्लेम ऑन और मन दुआ की ओर से मिस एन्ड इंडिया 2017 का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान मन दुआ ने बताया कि शो के लिए ऑडिशन देश के 12 शहरों में आयोजित किए जायेंगे। इस फ़ैशन पेजेंट का फ़िनाले 23 सितम्बर को किया जाएगा । जज के तौर पर फ़ैशन, बॉलीवुड ओर ग्लेमर जगत से जुड़ी शख़्सियत अपने अनुभव से सभी कंटेस्टंट्स को परखेंगे, जिनमें सिने ऐक्टर गोविन्दा, ऐक्ट्रेस रितु शिवपुरी और तरुण खन्ना शामिल होंगे । इसी के साथ जज के तौर बॉलीवुड ऐक्टर रणवीर हुड्डा ओर ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन को देखने के क़यास लगाए जा रहे है ।
सभी कंटेस्टंट्स में से 60 लड़कियों को शोर्टलिस्ट किया जाएगा जिनमें 3 मिस कैटेगरी के लिए और 3 मिसेज़ कैटेगरी के लिए फ़ाइनल होगी । इस शानदार शो का सेमी फ़ाइनल राउंड मौरिशियस और थाईलैंड के हसीन लोकेशंस पर किया जाए जिनके अंबेसेडर्स ने भी इस कार्यक्रम में अपने सहयोग के लिए हामी भारी है ।
जो भी युवा इसके द्वारा अपनी मंज़िल पाना चाहते है उनके लिए ऑडिशंस शुरू कर दिए गए है । जिनमें जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, जलन्धर, जम्मू, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलोर, हैदराबाद और शिलोंग के कंटेस्टंट्स अपनी क़िस्मत आज़मा सकते है । पेजेंट जीतने वाले विनर को यूएसए में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सुनहेरा मौक़ा मिलेगा, साथ ही ख़ुद को विडियो अल्बम में देखने का अवसर मिल सकता है ।
Post a Comment