चंडीगढ़ : तीज के त्योहार को विशेष अनूठा बनाने के लिए ब्लू शफायर द्वारा पंचकूला स्थित वेस्टर्न कोर्ट में एक फैशन शो का आयोजन किया गया। इस दौरान शादी शुदा, माताओं लड़कियों ने रैम्प पर जलवे बिखेरे इस तीज उत्सव में स्ट्रैंडस के फांउडर नौनिहाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
ब्लू शफायर परोडक्शन की सीईओ नीलम गर्ग के अनुसार तीज का त्योहार महिलाओं के लिए विशेष स्थान रखता है और इसे यादगार बनाने के लिए ब्लू शफायर ने सांस्कृतिक फैशन लाइफ स्टाइल के काकटेल प्रस्तुत किया है। गिद्धा भंगड़ा वेस्टर्न डांस  के साथ साथ फैशन शो मौजूद दर्शकों में नए जोश के साथ मंत्र मुग्ध कर रहा था। इस शो के दौरान महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ रैंपवाक कर सामाजिक सन्देश पहुंचाने की भी कोशिश की ।
तीज क्वीन का खिताब संजना शर्मा, तीज प्रिंसेज का खिताब मिस बिंदु को मिला बच्चों में विनर अन्वी गर्ग रही  आईवी अस्पताल के अध्यक्ष दीपक पुरी, मिस ग्लेडरैग्स की उत्तर भारत की विजेता अनमोल गिल, पल्लवी सोढी, नम्रता चड्ढा इस शो मे बतौर जज की भूमिका अदा की।


Post a Comment

Previous Post Next Post