चंडीगढ़: सी आर बी स्कूल सेक्टर 07 में आज जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम औरहर्षोलास से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल को बेहद ही मनमोहक तरीके से सजाया गया था। बल कृष्णा, राधाऔर गोपियों की रंग बिरंगे वेशभूषा में सजे नन्हे मुन्ने बच्चे भी बेहद ही ख़ूबसूरत लग रहे थे,जिससे स्कूल कामाहौळ बड़ा ही आकर्षक लग रहा था। इस अवसर पर बच्चो और टीचरो द्वारा बांके बिहारी श्री कृष्णा की विभिन्नलीलाओं पर नृत्य प्रस्तुत किया गया
स्कूलकी प्रिंसिपल श्रीमती संगीता मित्तल ने इस समारोह को कामयाब बनाने के लिए स्कूल के टीचरो औरअभिवाबको का शुक्रिया अदा किया और श्री कृष्णा की विभिन्न लीलाओं पर प्रकाश डाला।
إرسال تعليق