प्राइस बैंड 685 रूपये प्रति इक्विटी शेयर (नीचे उल्लिखित है) से 700 रूपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया
चंडीगढ, :  एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लेकर रही है। कंपनी द्वारा 10 रूपये सममूल्य (''इक्विटी शेयर'') के 120,000,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जायेगी। इसमें भारतीय स्टेट बैंक (''स्टेट बैंक'' अथवा ''प्रवर्तक शेयरधारक'') द्वारा 80,000,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री और बीएनपी परिबास कार्डिफ एस.. (''निवेशक विक्रय शेयरधारक'' और प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर के साथ मिलकर ''विक्रय शेयरधारक'') (''ऑफर'') द्वारा 40,000,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है। इसमें योग्य कर्मचारियों द्वारा 68 रूपये की छूट पर खरीदारी के लिए  12,000,000 इक्विटी शेयर तक का आरक्षण भी शामिल है। इस निर्गम में 12 प्रतिशत निर्गम-पश्चात चुकता इक्विटी शेयर पूंजी शामिल होगी और नेट ऑफर में 60 प्रतिशत निर्गम-पश्चात चुकता इक्विटी शेयर पूंजी शामिल होगी।
इस निर्गम के लिए प्राइस बैंड 685 रूपये से 700 रूपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। योग्य कर्मचारियों को निर्गम की कीमत पर 68 रूपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी जायेगी। बिड्स न्यूनतम 21 इक्विटी शेयरों एवं उसके बाद 21 इक्विटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती हैं। बिड/निर्गम बंद होने की तारीख शुक्रवार, 22 सितंबर, 2017 है।
कंपनी और प्रवर्तक विक्रय शेयरधारक इस निर्गम के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (''लीड मैनेजर्स'') के साथ विचार-विमर्श कर, एंकर निवेशकों की प्रतिभागिता पर परामर्श कर सकते हैं। एंकर निवेशक एंकर इन्वेस्टर बिड/निर्गम अवधि के दौरान बोली लगा सकते हैं, जोकि निर्गम की खुलने की तिथि से एक कामकाजी दिन पहले होगी। इस दिन एंकर निवेशक बिड्स जमा करा सकते हैं और उन्हें आवंटन पूरा किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post