इस टूर्नामेंट में 600 से अधिक पुरुष और 100 महिला खिलाड़ी पूरे देश और विदेश से हिस्सा लेंगे और टूर्नामेंट में अपना खेल दिखाएंगे

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर 2017: सुदामा परिवार स्पोर्ट्स क्लब द्वारा छठा बैडमिंटन टूर्नामेंट 26 से 29 अक्टूबर तक स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स, सेक्टर 43ए, चंडीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के 28 राज्यों से 700 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें 100 महिला खिलाड़ी भी हैं। देश के खिलाड़ियों के साथ ही श्रीलंका, बांग्लादेश और इंडोनेशिया जैसे देशों के खिलाडी भी इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

इस संबंधी जानकारी देते हुए, क्लब के संस्थापक एस.पी. सिंह ने कहा कि ‘‘इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट का उद्घाटन 26 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, स्थानीय निकाय, पर्यटन, सांस्कृतिक मामले, अभिलेखागार और संग्रहालय, मंत्री, पंजाब सरकार करेंगे। टूर्नामेंट को बीएआई के निरीक्षण में टूर्नामेंट चंडीगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल पुरस्कार राशि 10 लाख रुपए होगी।’’

इस बारे में और जानकारी देते हुए श्री चरणजीत सिंह, प्रेसिडेंट, सुदामा कप, 2017 ने कहा कि ‘‘चार दिवसीय टूर्नामेंट में देश भर से 600 से अधिक पुरुषों और 100 से अधिक महिलाओं के 7 अलग अलग आयु वर्गों में भागीदारी की उम्मीद हैं। पुरुष और महिला एकल में वे 35+, 40+, 45+, 50+ आयु वर्ग और मैन्स सिंगल में 55+, 60+ और 65+ आयु समूहों में और युगल और मिश्रित युगल में एक-दूसरे का मुकाबला करेंगे। इसके साथ ही इंडोनेशिया से हरिंतो अर्बी, पूर्व विश्व चैंपियन 29 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।’’

श्री रियाज हुड्डा, वाइस प्रेसिडेंट, सुदामा क्लब, 2017 ने बताया कि ‘‘सुदामा परिवार स्पोर्ट्स क्लब को 2011 में खेल के पुराने खिलाड़ियों को खेल से जोड़े रखने और सिटी ब्यूटीफुल में बैडमिंटन को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया था। अब ये टूर्नामेंट इस विचारधारा को देश और इंटरनेशनल स्तर पर प्रोत्साहित कर रहा है। क्लब को एक विशेष उद्देश्य से स्थापित किया गया था ताकि बैडमिंटन खिलाड़ियों को अपना कौशल और प्रतिभा को दिखाने और बढ़ाने के लिए बेहतरीन अवसर मिल सके। निस्संदेह तौर पर, यह अपने आदर्श वाक्य के साथ आगे बढ़ रहा है और इसी उत्साह और जोश के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों को जारी रखेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post