चंडीगढ़, 08 अक्टूबर: ज्यूरी ब्यूटी एकेडमी, सेक्टर 34 में आज पूरे जोश और उत्साह के साथ ‘करवा चौथ’ का उत्सव आयोजित किया गया।
करवा चौथ उत्सव में शामिल होने के लिए महिलाएं अच्छी तरह से तैयार होकर आई थी और उन्होंने पूरे जोश और रोमांच के साथ करवा चौथ उत्सव में हिस्सा लिया। इस मौके पर उनके लिए तम्बोला के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें उन्हें कई पुरस्कार जीतने का अवसर भी मिला। महिलाओं ने एकेडमी में आयोजित कई गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिनमें फैशन शो, फैमिली गेम्स, मेहंदी प्रतियोगिता, बेस्ट-ड्रेस्ड कॉन्टेस्ट और कपल एक्टीविटीज शामिल थीं।

श्री अजय शर्मा, सीईओ, ज्यूरी ब्यूटी एकेडमी ने कहा कि करवा चौथ उत्सव हमारी संस्कृति और परंपराओं को फिर से स्थापित करने का प्रयास है। ऐसे में इस उत्सव को परंपराओं के साथ ही महिलाओं के लिए एक ऐसे मंच में भी बदलने की जरूरत है जिसमें वे इस महत्वपूर्ण अवसर पर मनोरजक माहौल में एक-दूसरे के साथ खुशियां बांट सकें। ये आयोजन इस दिन को कहीं अधिक बेहतर ढंग से और सामाजिक तौर पर मनाने का अवसर देता है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ज्यूरी अब पंजाब की सबसे बड़ी ब्यूटी एकेडमियों में से एक बन चुकी है। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने स्टूडेंट्स को उद्यमशीलता की कला और भविष्य के नए ट्रैंड तय करने में महारत हासिल करनी सिखाएं। हम अगले तीन महीनों में कम से कम 10 स्टूडेंट्स को फ्री पढ़ाने का लक्ष्य लेकर भी चल रहे हैं।

ऋचा तनेजा, सेंटर हैड, ज्यूरी ब्यूटी एकेडमी ने कहा कि प्रत्येक पत्नी को पूरा वर्ष पति द्वारा ध्यान दिए जाने की जरूरत होती है औरये दिन तो उनके लिए सबसे खास होता है।

इसके अलावा ज्यूरी ब्यूटी एकेडमी इंटरनेशनल ब्यूटी कोर्सेज-मैक-अप, स्किन केयर और कॉस्मेटोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ प्रदान करती है। सीआईबीटीएसी, सीआईडीएससीओ और आईएओ से प्राप्त मान्यताओं के साथ ज्यूरी द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे सभी कोर्सेज इंडस्ट्री के नियमों के अनुसार हैं और स्टूडेंट्स को भारत भर में प्रमुख ब्यूटी सैलूंस में गारंटीड प्लेसमेंट मिलती है। सैलून मैनेजमेंट में सर्टीफिकेशन कोर्सेज के साथ ही ज्यूरी स्टूडेंट्स को उद्यमी बनने का आत्मविश्वास भी देती है। एकेडमी के काफी स्टूडेंट्स आज अपना सफल कारोबार भी चला रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post