Chandigarh : 
भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की 133 वीं जयंती पर  राजेंद्र प्रसाद चिंतन समिति द्वारा राष्ट्र स्मरण करते हुए उनके द्वारा पथ प्रदर्शन का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया।  इस कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर वर्मा को उनके सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि राजेंद्र बाबू ने स्वाधीनता संग्राम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। गाँधी, नेहरू, सरदार पटेल के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर राजेंद्र बाबू ने राष्ट्र सेवा में योगदान दिया था।  उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्र सुधार में एक समाजसेवी होना बहुत अनिवार्य है । इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने सादगी और नैतिकता के उच्च मापदंड स्थापित किये । उन्होंने अपने त्याग तपोनिष्ठ जीवन को राजनैतिक गरिमा प्रदान कि है  वे एक महान स्वंत्रता सेनानी एवं सच्चे देशभक्त थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post