बहुजन समाज पार्टी अब पूर्वोत्तर राज्यों में विकास करेगी 
चंडीगढ़, Dec 20 ,2017
हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के प्रहरी ने आज एक संवाददाता सम्मेला में कहा की बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष बहन मायावती के आशीर्वाद के पश्चात् हरयाणा के पूर्व आई ए इस अधिकारी ांव पूर्व मंत्री डॉ किरपा राम पुनिआ को हरियाणा प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने , पार्टी को समाज के हर वर्ग के साथ जोड़ने और पार्टी के पक्ष में सघन अभियान चलने की जिम्मेदाति सौंपी गयी है इस घोषणा के पश्चात् पार्टी के प्रदेश संयोजक नरेश सारण ने उनको पार्टी का प्रतीक पटका पहनाया तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती ने पार्टी का ध्वज दे कर बहुजन पार्टी में विधिवत शामिल शामिल करने की रसम पूरी की 

डॉ किरपा राम पुनिआ ने कहा की ये उनका सौभाग्य है की उन्हें बहुजन समाज पार्टी के माध्यम से  समाज  सेवा करने का मौका मिला है ,बहुजन समाज पार्टी की निति रही है की समाज के सभी वर्गों को साथ ले कर चला जाये  हम सब मिलकर समाज के उत्थान के लिए कार्यक्रम  चलाएंगे , और मुझे विश्वास है की हम बहन मायावती जी तथता हरयाणा की जनता की आशाओं पर खरा उतरेंगे 

डॉ मेघ राज ने कहा की बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय काशी राम एवं पार्टी की राष्ट्रिय अध्यक्ष   बहन मायावती जी ने सदैव सर्व जन हिताय , सर्वजन सुखाय की निति पर काम किया है ,यही कारण है की बहुजन समाज पार्टी को हमेशा जनता जनार्दन का प्यार मिलता रहा है ,गुजरात की जनता  ने प्रधान मंत्री मोदी की गृह नगर वडनगर तथा प्रदेश की छह प्रमुख मंत्रियों का हराकर यह स्पश्ट सन्देश दिया है की जुमलेबाजी अब नहीं चलेगी हम प्रदेश में अपने बुते पर जनता की सेवा करेंगे और दक्षिणपंथी साम्प्रदायिक पार्टियों ो हारने का प्रयास करेंगे ताकि प्रदेश में विकास की सच्ची लहर आये, उन्होंने ये भी कहा की उत्तर प्रदेश में मेयर का चुनाव भी यदि बैलेट पेपर से होता तो भाजपा का मुंह की कहानी पड़ती , हमने बार बार कहा है की ई वी एम् में गड़बड़ी की आशंका है तथा चुनाव आयोग का रवैया निष्पक्ष नहीं है , यदि ऐसा न होता तो उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकायों में बहुजन समज पार्टी की जीत निश्चित थी 


Post a Comment

أحدث أقدم